AB News

Japan Earthquakes : जापान में भूकंप से एक बार फिर लगे जोरदार झटके, 6.4 मापी गई तीव्रता

Japan Earthquakes

जापान में एक बार फिर जोरदार भूकंप के झटके लगने से लोगो में भय का माहौल बना हुआ है। जापान के शिकोकू द्वीप के पश्चिमी तट पर बुधवार की रात 6.4 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता जापान के भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर 6 मापी गई। हालांकि, झटके की वजह से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप से अभी तक क्षति की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं दी गई है।

 

read more – MODI ON CHHATTISGARH TOUR : छग दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ के धमतरी में दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित

कोच्चि और एहिमे प्रीफेक्चर के कुछ हिस्सों में भूकंप का स्तर 6 डिग्री – तीसरा उच्चतम स्तर – मापा गया। इसका केंद्र बुंगो चैनल में था, जो क्यूशू और शिकोकू द्वीपों को सीधे अलग करता है। पश्चिमी जापान के बड़े हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किये गये।

शिकोकू द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद कंपन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रात में भूकंप के झटके की वजह से आस-पास के इलाके में जबरदस्त कंपन देखने को मिला।

Exit mobile version