AB News

Janta Congress : ‘मिनी माता’ का अपमान…! अमित जोगी ने जलाया उद्घाटन निमंत्रण…यहां देखें Video

Janta Congress: Insult to 'Mini Mata'...! Amit Jogi burns inauguration invitation... Watch video here

Janta Congress

रायपुर, 31 अक्टूबर। Janta Congress : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने नए विधानसभा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से ‘मिनी माता’ का नाम हटाए जाने पर तीव्र विरोध जताया। उन्होंने इसे नारी सशक्तिकरण, दलित सशक्तिकरण और छत्तीसगढ़ अस्मिता का अपमान करार दिया।

अमित जोगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी ने पुराने विधानसभा भवन का नाम मिनी माता के नाम पर रखा था, जो छत्तीसगढ़ की बेटी और दलित समाज का सम्मान था। उन्होंने आरोप लगाया कि नए निमंत्रण पत्र में इस नाम का कोई उल्लेख नहीं है, जिसे उन्होंने “सुनियोजित षड्यंत्र या गंभीर भूल” बताया।

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से तत्काल नया निमंत्रण जारी कर स्पष्ट रूप से ‘मिनी माता विधानसभा भवन, नया रायपुर’ का उल्लेख करने की मांग की। विरोध स्वरूप, अमित जोगी ने उद्घाटन कार्यक्रम का निमंत्रण जलाकर अपने कड़े रुख का प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे और उनके समर्थक कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे।

अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटी मिनी माता के सम्मान के बिना किसी भी कार्यक्रम में भाग लेना स्वीकार्य नहीं है और उन्होंने सभी विधायकों से भी इस मुद्दे पर खड़ा होने का आह्वान किया।

Exit mobile version