AB News

Janjgir Champa Suicide Case : शराब और मानसिक तनाव से परेशान युवक ने खुदकुशी की, पत्नी के पैसे से खरीदी थी चाकू

Janjgir Champa Suicide Case

पंतोरा। जांजगीर चांपा जिले के पंतोरा चौकी के गतवा गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां दीपक महंत (35) नामक युवक ने अपने ही हाथ से गला काटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दीपक का मानसिक रूप से परेशान होना और शराब की लत को लेकर तनाव में रहना आत्महत्या के पीछे मुख्य कारण माना जा रहा है।

जानिए क्या है मामला

दीपक महंत, जो शराब पीने का आदी था, कोरबा से अपनी पत्नी के साथ जांजगीर आया था और अपने माता-पिता से मिलने शांति नगर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से दीपक शराब नहीं पी पा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। उसे बार-बार मरने की बातें कहते हुए देखा गया था।

Janjgir Champa Suicide Case

वहीं बताया जा रहा है कि दीपक ने अपनी पत्नी से पैसे लेकर एक सब्जी काटने वाला चाकू खरीदा और फिर उसी चाकू से खुद का गला काट लिया। उसके छोटे भाई तुलसीदास महंत को जब इस घटना का पता चला, तो उसने तुरंत 112 पर कॉल किया। पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे और दीपक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पत्नी और भाई के बयान

दीपक के भाई तुलसीदास और पत्नी से प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि दीपक मानसिक तनाव से जूझ रहा था और बार-बार मरने की बातें करता था। पुलिस को आशंका है कि उसकी मानसिक स्थिति और शराब की लत ने उसे इस कदम को उठाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया, और अब मामले की जांच कर रही है।

Janjgir Champa Suicide Case

पुलिस की जांच और आशंका

पुलिस का कहना है कि दीपक ने अपनी पत्नी से पैसे लेकर चाकू खरीदा था, और फिर उसी चाकू से अपनी जान ले ली। मामले में शराब की लत और मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

read more – CHHATTISGARH KAWARDHA NEWS : चरित्र शंका के चलते सनकी पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला, महिला गंभीर रूप से घायल!

 

 

 

 

 

Exit mobile version