spot_img
Friday, October 17, 2025

DIG Arrested : रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार DIG…! CBI का बड़ा ट्रैप ऑपरेशन…3 बैग और 1 अटैची में मिला ₹5 करोड़…नोट गिनने को...

चंडीगढ़/मोहाली, 17 अक्टूबर। DIG Arrested : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब पुलिस के रूपनगर (रोपड़) रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह...

Latest Posts

Heart attack live vedio: होटल में बैठने से पहले ही गिर पड़ा ड्राइवर, हार्ट अटैक से मौत का LIVE VIDEO… अंबिकापुर में बाइक सवार की भी गई थी जान

Heart attack live vedio: जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)। राज्य में एक बार फिर हार्ट अटैक से अचानक मौत का मामला सामने आया है। रविवार को जांजगीर-चांपा जिले में एक 48 वर्षीय ड्राइवर की होटल में कुर्सी पर बैठने से पहले ही गिरकर मौत हो गई। इस पूरी घटना का LIVE वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान शिवनारायण गढ़ेवाल, निवासी शांति नगर, के रूप में हुई है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नवरंग होटल की है।

Heart attack live vedio: होटल में बैठने से पहले ही गिर पड़ा ड्राइवर, हार्ट अटैक से मौत का LIVE VIDEO... अंबिकापुर में बाइक सवार की भी गई थी जान
Heart attack live vedio: होटल में बैठने से पहले ही गिर पड़ा ड्राइवर, हार्ट अटैक से मौत का LIVE VIDEO… अंबिकापुर में बाइक सवार की भी गई थी जान

कैमरे में कैद हुआ मौत का मंजर

Heart attack live vedio: घटना रविवार, 17 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे की है। शिवनारायण गढ़ेवाल रोज़ की तरह ड्यूटी के बाद नाश्ता करने नवरंग होटल पहुंचे। जैसे ही उन्होंने कुर्सी खींचकर बैठने की कोशिश की, वह अचानक जमीन पर गिर पड़े।जिसके बाद होटल स्टाफ ने उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

READ MORE: Durg suicide live video: “हर-हर महादेव” बोलकर युवक ने लगाई नदी में छलांग, LIVE वीडियो वायरल…. नहीं बच सकी जान

Heart attack live vedio: प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर लोकेंद्र कश्यप ने बताया कि शिवनारायण लंबे समय से बीपी और शुगर के मरीज थे। उन्हें सुबह से ही सीने में दर्द था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया और काम पर चले गए।परिजनों ने भी पुष्टि की कि उन्होंने सुबह दर्द की बात की थी, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया कि यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।

Heart attack live vedio: होटल में बैठने से पहले ही गिर पड़ा ड्राइवर, हार्ट अटैक से मौत का LIVE VIDEO... अंबिकापुर में बाइक सवार की भी गई थी जान
Heart attack live vedio: होटल में बैठने से पहले ही गिर पड़ा ड्राइवर, हार्ट अटैक से मौत का LIVE VIDEO… अंबिकापुर में बाइक सवार की भी गई थी जान

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

Heart attack live vedio: सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्राकृतिक मौत का है, लेकिन रिकॉर्ड के अनुसार आगे की जांच की जाएगी।

अंबिकापुर में 4 दिन पहले बाइक सवार की भी गई थी जान

Heart attack live vedio: इस घटना से 4 दिन पहले अंबिकापुर में चलती बाइक चला रहे युवक की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। युवक सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकराया और वहीं गिरकर दम तोड़ दिया। वहीं इससे पहले रायपुर में छत्तीसगढ़ी एक्टर राजेश अवस्थी और बैडमिंटन खेलते हुए हिमांशु श्रीवास्तव की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी। एक्टर राजेश अवस्थी और हिमांशु श्रीवास्तव बिल्कुल फिट बताए जाते थे।

Heart attack live vedio: होटल में बैठने से पहले ही गिर पड़ा ड्राइवर, हार्ट अटैक से मौत का LIVE VIDEO... अंबिकापुर में बाइक सवार की भी गई थी जान
Heart attack live vedio: होटल में बैठने से पहले ही गिर पड़ा ड्राइवर, हार्ट अटैक से मौत का LIVE VIDEO… अंबिकापुर में बाइक सवार की भी गई थी जान

READ MORE: Cg liquor scam: शराब घोटाले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल की रिमांड आज होगी खत्म,ED कोर्ट में किया जाएगा पेश

स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बन सकती है जानलेवा

Heart attack live vedio: डॉक्टरों और विशेषज्ञों के अनुसार, सीने में दर्द, थकान, सांस फूलना, पसीना जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें। खासतौर पर बीपी, शुगर और दिल के मरीजों को समय-समय पर चेकअप कराते रहना चाहिए।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.