Jandhara Media House issue raised in Chhattisgarh Assembly
रायपुर। पार्टनरशिप में संचालित फर्म के जनधारा मीडिया हाउस के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले को छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई में उठाया गया। बता दें, मौजूदा बजट सत्र के अंतिम दिन शून्य काल में इस विषय को उठाया गया।
गौरतलब है कि बस्तर से विधायक लखेश्वर बघेल ने इसके लिए नियम 267-क के अधीन 16 फरवरी को सदन के ध्यान में इस विषय को लाने की सूचना दी थी। साथ ही अपील की थी अध्यक्ष महोदय जनधारा मीडिया हाउस के साथ हुई कूटरचना के बाद हुई एकतरफा कार्रवाई को उठाने की सम्मति प्रदान कृपा करें।
सबसे पहले जानिए कि विधायक बघेल ने अपने अनुरोध में क्या कहा। उन्होंने आवेदन लिखा, ‘उपरोक्त विषयान्तर्गत एक गंभीर प्रकरण को आपके ध्यान में लाना अपना कर्तव्य समझता हूँ मिडिया / प्रेस चाहे वह इलेक्ट्रानिक हो या प्रिंट हो, को सच्चाई का आईना व लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जानते हैं, लेकिन जब इन मिडिया संस्थान के उच्चपदों पर बैठे कोई व्यक्ति के द्वारा स्वंय ही छल-कपट व कूटरचना कर धोखाधड़ी करने लगे तब मिडिया से जुड़े ऐसे व्यक्तियों के कार्यआचरण पर भी प्रश्न लगना स्वाभाविक है?
Jandhara Media House issue raised in Chhattisgarh Assembly
अवगत होवे जनसरोकार को ही प्राथमिकता क्रम में रखते हुये व करोड़ों रूपये की राशि निवेश कर फर्म जनधारा मिडिया हाउस से ग्राम सड्डू में इलेक्ट्रानिक मिडिया का एक बड़ा सेटअप “एशियन न्यूज” के नाम से स्थापित कर इसका प्रसारण छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के साथ ही उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड व अन्य राज्यों में किया जाने लगा और जब इस न्यूज को लोगों का प्रतिसाद मिलने लगा, जिसके फलस्वरूप स्वाभाविक रूप से शासकीय/अशासकीय विज्ञापन भी मिलने लगा, लेकिन इस सबके न्यूज एजेंसी के वर्किंग पार्टनर का नीयत डगमगाने लगी और यह अपने अन्य महिला पार्टनर के साथ छलपूर्व कूटरचना कर कंपनी से संबंधित बैंक खाता को अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया और “एशियन न्यूज से टेलीपोर्ट, एशियन न्यूज व डीटीएच लाईन को बाहर के किसी व्यक्ति को अवैधानिक रूप से बेचकर न्यूज प्रसारण मनमाना रवैया अपनाये हुये है।
Jandhara Media House issue raised in Chhattisgarh Assembly
यह मामला पुलिस विभाग एवं जनसंपर्क विभाग के पास पहुंच तो गया है, लेकिन तत्परता नहीं दिखा रहा है। मेरा आपसे आग्रह है कि आप इस प्रकरण को गंभीरता के साथ अपने संज्ञान में लेब इसकी उच्च स्तरीय जांच व कार्यवाही करवायें ताकि मिडिया हाऊस की स्वच्छ छवि व आचरण पर कभी प्रश्नचिंह न पावे?