AB News

Jammu Kashmir Terror : पुलिस चौकी पर आतंकियों की कायराना हरकत, सुरक्षाबलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Jammu Kashmir Terror

बारामूला। 4 और 5 मार्च की रात लगभग 9:20 बजे, जम्मू-कश्मीर के बारामूला शहर के ओल्ड टाउन में स्थित पुलिस चौकी पर संदिग्ध ग्रेनेड हमला हुआ। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने तुरंत क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी के दौरान, पुलिस चौकी के पीछे की ओर से एक ग्रेनेड पिन बरामद की गई, जिससे ग्रेनेड हमले की पुष्टि हुई। वर्तमान में, इलाके में तलाशी अभियान जारी है, और पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया है।

बता दें कि यह घटना सुरक्षा बलों पर हुए पिछले हमलों की कड़ी में एक और उदाहरण है। गौरतबल है कि जुलाई 2021 में, बारामूला के खानपोरा ब्रिज पर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड फेंका था, जिसमें चार जवान घायल हो गए थे। इन घटनाओं के बावजूद, सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

read more – International Masters League 2025 : रायपुर में क्रिकेट का महासंग्राम, सचिन बनाम लारा, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का जबरदस्त मुकाबला 8 मार्च को

 

Exit mobile version