AB News

Jammu Kashmir Terror Attack : लगातार जारी है जम्मू में आतंकी हमले, डोडा में जवानों और आंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir Terror Attack

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में सोमवार की रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की बीच हुई मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी सहित पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया सूचना मिलने के आधार पर सोमवार की शाम को डोडा के उत्तरी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया था। बताया गया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बाद सेना ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया, फिलहाल तलाशी अभियान अभी जारी है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने शाम को करीब 7.45 बजे देसा के जंगलों के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। गोलीबारी शुरू में 20 मिनट से अधिक समय तक चली। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत गंभीर बताई गई है।

Jammu Kashmir Terror Attack

हाल ही के दिनों लगातार हो रहे जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना पर कई आतंकी हमले हुए हैं। 8 जुलाई को सेना के वाहन पर हुए हमले में 4 जवान शहीद हुए थे, इससे पहले कुलगाम के अलग-अलग इलाकों में 6 आतंकियों को मुठभेड़ में मारा गया था, जिसमें 2 जवान भी शहीद हुए थे। 4 मई को भी एक आतंकी हमले में 1 जवान शहीद हो गया था। इससे पहले जनवरी में भी आतंकियों द्वारा सेना के वाहन पर हमला किया जा चूका है।

जम्मू-काश्मीर में इस वक्त करीब 50 आतंकी सक्रिय हैं. इसमें से ज्यादातर आतंकी विदेशी यानी कि पाकिस्तानी हैं. इनके खात्मे के लिए जम्मू संभाग के अलग-अलग जिलों में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमें बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने की अपनी नापाक साजिशों से बाज नहीं आ रहा है।

Exit mobile version