Jammu-Kashmir Kishtwar Encounter
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और तीन जवान घायल हैं। इस दौरान सोमवार यानी आज किश्तवाड़ में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 से 4 जैश आतंकियों के घिरे होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो ऐसा माना जा रहा है कि यह आतंकियों का वही समूह है, जिसने 7 नवंबर को कुंतवाड़ा के एक गांव के 2 VGD सदस्यों की हत्या की थी।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हो गये थे। इनमें से 2 पैरा (एसएफ) के नायब सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। सब-इंस्पेक्टर राकेश 9 नवंबर को किश्तवाड़ के भारत रिज के सामान्य क्षेत्र में शुरू किए गए संयुक्त सीआई ऑपरेशन का हिस्सा थे।
Jammu-Kashmir Kishtwar Encounter
अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में पूर्वाह्न करीब 11 बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दलों ने छिपे हुए आतंकवादियों की केशवान वन में घेराबंदी की। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल उस स्थान से कुछ किलोमीटर दूर है, जहां पर वीडीजी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के शव मिले थे।
नवंबर में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले
- 1 और 2 नवंबर को श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 मुठभेड़ हुई। श्रीनगर में लश्कर का एक कमांडर और अनंतनाग में 2 आतंकी मारे गए थे।
- 3 नवंबर को श्रीनगर में ग्रेनेड धमाके में 12 लोग घायल हो गए थे।
- 5 नवंबर को बांदीपोरा में एक आतंकी मारा गया था।
- 7 नवंबर को किश्तवाड़ में आतंकियों ने 2 ग्राम रक्षकों की हत्या कर दी थी।
- 8 नवंबर को सोपोर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था।