AB News

Jammu-Kashmir Encounter : किश्तवाड़ के सिंगपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 3-4 आतंकियों को घेरा, भारी फायरिंग जारी

Jammu-Kashmir Encounter

किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंगपोरा-चटरू इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वहां 3 से 4 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में नागरिकों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। मुठभेड़ स्थल के पास सभी रास्तों को सील कर दिया गया है ताकि आतंकी भाग न सकें।

हालांकि आतंकियों की सही संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन इलाके में व्यापक तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों की ओर से ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की गई है।

स्थानीय लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई है और इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है, और मुठभेड़ खत्म होने तक ऑपरेशन जारी रहेगा।

READ MORE – AMRIT BHARAT STATION SCHEME 2025 : पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी बड़ी सौगात, ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पांच आधुनिक रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन

Exit mobile version