spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

Jammu Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने पाकिस्तान के 600 SSG ‘कमांडो’ की घुसपैठ, 80 किमी के दायरे में ऑपरेशन सर्प विनाश 2.0 शुरू

Jammu Kashmir Encounter

  • पाकिस्तान के इन कथित कमांडो आतंकियों को स्थानीय स्तर पर मिल रहा सर्मथन
  • जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने भी घुसपैठ पर जताई गंभीर चिंता
  • पाकिस्तान के SSG कमांडो और आतंकवादियों के निशाने पर सेना की 15वीं कोर यूनिट

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सर्प विनाश 2.0 शुरू किया है। ये ऑपरेशन कश्मीरी एक्टिविस्ट अमजद अयूब की सोशल मीडिया पोस्ट पर किए गए दावे के बाद शुरू होना माना जा रहा है। दरअसल अयूब ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तान के 600 SSG कमांडो की घुसपैठ का दावा किया था जो कि इलाके में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और तबाही की साजिश रच रहे हैं। आतंकियों के रूप में घुसे कमांडों के निशाने पर कश्मीर का कुपवाड़ा और आसपास का इलाका टारगेट में हैं।

read more – MOR SANGWARI YOJANA : उप मुख्यमंत्री साव ने “मोर संगवारी एप” को किया लांच, अब घर बैठे 27 सेवाओं का ले सकते है लाभ

पाकिस्तान के इन कथित कमांडो आतंकियों को स्थानीय स्तर पर सर्मथन मिल रहा है। बताया जा रहा है कि इलाके में स्थानीय आंतकवादी संगठनों के स्लीपर सेल शामिल हैं। इस दावे के बाद सुरक्षा एंजेसियां सतर्क हो गईं और सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है। इस स्थिति को लेकर भारतीय सुरक्षा बल और अन्य बल पूरी तरह से सक्रिय हैं और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए विशेष रणनीतियों पर काम कर रही हैं।

Jammu Kashmir Encounter

ऑपरेशन सर्प विनाश 2.0 शुरू

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घुसपैठ के रिपोर्ट के बाद ऑपरेशन सर्प विनाश 2.0 शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यलय द्वारा की जा रही है, और यह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना प्रमुख को रिपोर्ट करता हैं। ऑपरेशन सर्प विनाश 2.0 का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में छिपे आतंकवादियों और पाकिस्तानी सैनिकों का सफाया करना है।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो पोस्ट करके इस स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने भारतीय सेना की सतर्कता और ऑपरेशन की महत्वता पर जोर दिया है।

आतंकवादी संगठनों से मिल रही मदद
कश्मीरी एक्टिविस्ट अमजद अयूब मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक गंभीर आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के SSG (स्पेशल सर्विसेज ग्रुप) कमांडो को जम्मू-कश्मीर में स्थानीय आतंकवादी संगठनों और स्लीपर सेल्स से मदद मिल रही है। मिर्जा के अनुसार, ये स्लीपर सेल्स SSG के सप्लाई चैन के माध्यम के रूप में कार्य कर रही हैं और स्थानीय लोग इन आतंकवादियों को परिवहन सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।

Jammu Kashmir Encounter

घुसपैठ की किसने रची साजिस
कश्मीरी एक्टिविस्ट अमजद अयूब मिर्जा ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के घुसपैठ की रणनीति का नेतृत्व पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जनजुआ कर रहे हैं। मिर्जा के अनुसार, पाकिस्तान के SSG कमांडो और आतंकवादियों ने भारतीय सेना की 15वीं कोर, जिसे चिनार कोर के नाम से भी जाना जाता है, को निशाना बनाने की योजना बनाई है।

करगिल युद्ध जैसी स्थिति
मिर्जा के हालिया दावे ने करगिल युद्ध जैसी स्थिति का खतरा पैदा कर दिया है। मिर्जा ने कहा है कि पाकिस्तान के SSG कमांडो और आतंकवादियों की घुसपैठ से एक बार फिर क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है। करगिल युद्ध के दौरान लगभग 5,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी, जिसके परिणामस्वरूप एक बड़ा युद्ध हुआ था।

‘ऑपरेशन सर्प विनाश 2.0’, का 80 किलोमीटर का दायरा
सर्प विनाश 2.0 ऑपरेशन के तहत, 80 किलोमीटर के दायरे में भारतीय सैनिकों को तैनात किया गया है। इस रणनीति का हिस्सा है कि सैनिक महत्वपूर्ण और रणनीतिक स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और जितने संभव हो उतने क्षेत्रों को टारगेट कर सकें। इस व्यापक तैनाती के साथ, भारतीय सेना की प्राथमिकता क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करना और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते नाकाम करना है।

read more – SINGRAULI BOREWELL ACCIDENT : सिंगरौली में 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से 3 साल की सौम्या की मौत, साढ़े 6 घंटे चला रेस्क्यू, तीसरे जन्‍मदिन पर गई जान

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.