AB News

Jammu-Kashmir Election BJP List : जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए BJP ने जारी की पहली सूची, 44 उम्मीदवारों में 16 मुस्‍लमानों को बनाया उम्मीदवार, देखिये किसे कहां से दिया गया टिकट

Jammu-Kashmir Election BJP List

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी 16 मुस्‍लमानों सहित 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। यह सूची उन उम्मीदवारों के नामों की है जिन्हें पार्टी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से मैदान में उतारने का फैसला किया है। बीजेपी ने तीन चरणों के लिए अलग-अलग सूची जारी की है। पहले चरण के लिए जारी सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। तो वहीं, दूसरे चरण के लिए जारी लिस्ट में 10 उम्मीदवार हैं। तीसरे फेज के लिए जारी लिस्ट में 19 उम्मीदवार के नाम शामिल हैं। बीजेपी का यह कदम चुनावी तैयारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां पार्टी ने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है।

read more – Jammu-Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर के BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज हो सकती है जारी, मुस्लिम चेहरों पर खेल सकती है दांव

बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन सभी उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति दी गई है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

read more – Vasantrao Chavan Passes Away : महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद वसंत चव्हाण का 70 साल की उम्र में निधन, लम्बे समय से थे बीमार, हैदराबाद के क्रीम्स अस्पताल में लीं अंतिम सांस

Exit mobile version