Jammu Kashmir Election 2024
भारत में अमेरिकी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल के अधिकारियों ने कश्मीरी नेताओं से मुलाकात की। दूतावास के अधिकारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से उनके घर पर मिलने श्रीनगर पहुंचे। ये मुलाकात उमर अब्दुल्ला के घर गुपकार पर हुई। कश्मीरी नेताओं से मिलने वाले अधिरकारियों में अमेरिकी दूतावास में राजनीतिक मामलों के मिनिस्टर-काउंसलर ग्राहम मेयर, फर्स्ट सेक्रेटरी गेरी एप्पलगार्थ और राजनीतिक काउंसलर अभिराम घडयालपाटिल शामिल थे।
बता दें कि सोमवार को अमेरिकी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के यहां उनके आवास पर मुलाकात की थी। राजनयिकों के साथ अपनी बैठक के दौरान उमर अब्दुल्ला ने यात्रा सलाह पर फिर से विचार करने और जम्मू-कश्मीर की यात्राओं पर प्रतिबंधों को कम करने का आह्वान किया।
उमर अब्दुल्ला के साथ प्रतिनिधिमंडल की बैठक के दौरान लोकसभा सदस्य सैयद रूहुल्लाह मेहदी भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर के पूर्व मेयर जुनैद अजीम मट्टू से भी मुलाकात की। मट्टू पिछले अगस्त सहित कई बार राजनयिकों से मिल चुके हैं।
Jammu Kashmir Election 2024
यह मुलाकात जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले हुई है, जो अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाकर नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अपना विशेष दर्जा खत्म करने के बाद पहला चुनाव होगा। पूर्ववर्ती राज्य को तब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था।
बता दे कि जम्मू कश्मीर में चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दलों में जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। तो वही कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सीटों का बंटवारा भी कर लिया है। 90 सीटों में से 51 पर एनसी और 32 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। तो बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। लेकिन जम्मू कश्मीर में चुनाव हो और विदेशी दखल न हो ये कैसे संभव है।
इस बार जम्मू कश्मीर के चुनावों में पाकिस्तान नहीं अमेरिका भूमिका निभाने जा रहा है। जिसके तहत अमेरिकी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनीतिक हस्तियों से मिलने के लिए कश्मीर में आए है। राजनीतिक मामलों के मंत्री-परामर्शदाता ग्राहम मेयर, प्रथम सचिव गैरी एपलगार्थ और राजनीतिक सलाहकार अभिराम घडियालपाटिल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर में लोन से उनके आवास पर मुलाकात की।