spot_img
Friday, May 2, 2025

Jashpur Crime : एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, नवविवाहिता पर चाकू से हमला, 29 टांकों के बाद जिंदगी की जंग लड़ रही दुल्हन

Jashpur Crime जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में...

Latest Posts

Jammu assembly : पहलगाम हमले के बाद जम्मू विधानसभा में विशेष सत्र, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और केंद्र के कदमों का समर्थन

Jammu assembly

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार से जम्मू विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों के समर्थन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जा सकता है।

यह विशेष सत्र मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आग्रह पर बुलाया गया है, जिसे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंजूरी दी थी। नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई गई थी। सभी नेता इस बात पर सहमत हैं कि इस कठिन समय में राज्य को एकजुटता का संदेश देना चाहिए।

read more – LUCKNOW CRIME : मेहंदी समारोह से लौटती युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बदहवास हालत में पहुंची घर

Jammu assembly

भाजपा नेता शाम लाल शर्मा और नेकां विधायक हसनैन मसूदी ने भी कहा कि ऐसी परिस्थितियों में विधानसभा का विशेष सत्र पहली बार बुलाया गया है। चर्चा है कि सिंधु जल संधि को स्थगित करने के केंद्र सरकार के फैसले का भी समर्थन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की जरूरत बताते हुए कश्मीरियों की आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, लेकिन निर्दोष लोगों पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।

इस बीच, पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। श्रीनगर की सड़कों पर लोगों की चहलकदमी और बीएसएफ जवानों द्वारा बच्चों की मदद करते हुए दृश्य सकारात्मक माहौल का संकेत दे रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस हमले की गूंज सुनाई दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी के साथ बातचीत कर आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। सुप्रीम कोर्ट ने भी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए सभी कानूनी सेवा समितियों को पीड़ितों की मदद के निर्देश दिए हैं।

read more – LSG vs MI IPL 2025 : धीमी ओवर गति पर बीसीसीआई का कड़ा एक्शन, ऋषभ पंत पर 24 लाख का जुर्माना, पूरी लखनऊ टीम भी हुई दंडित

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.