Jammu and Kashmir Army Truck Accident
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे लगातार हादसों की आशंका बनी हुई है. ऐसी कंडीशन में सेना का ट्रक बांदीपोरा में अचानक खाई में फिसल गया है.
जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी के कारण सड़कों पर हो रही भारी फिसलन के चलते भारतीय सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया है। शनिवार दोपहर सेना का ट्रक बांदीपोरा जिले में अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक में सवार 4 जवानों की मौत हो गई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घाटी में यह 10 दिन के अंदर दूसरा वाकया है, जिसमें सेना का ट्रक खाई में गिरने से जवानों की मौत हुई है। इससे पहले 24 दिसंबर को भी पुंछ जिले में आर्मी वैन को गहरी खाई में गिरने से 5 जवानों की मौत हो गई थी।
Jammu and Kashmir Army Truck Accident
अधिकारियों ने बताया कि हादसा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ। यहां ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिरा। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना की डिटेल कुछ देर बाद आर्मी स्पोकपर्सन जारी कर सकते हैं।
24 दिसंबर के हादसे में 5 जवानों की मौत हुई थी
इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ जिले आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिरी थी। वैन में 18 जवान सवार थे। इनमें से 5 की मौत हो गई थी। हादसे में शामिल सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के थे। सेना ने बताया कि काफिले में 6 गाड़ियां थी, जो पुंछ जिले के पास ऑपरेशनल ट्रैक से होते हुए बनोई इलाके की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान एक वाहन के ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से वैन खाई में गिर गई।