Jammu and Kashmir
बारामूला। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा-बारामूला हाईवे पर सुरक्षाबलों ने बुधवार 11 दिसंबर को दहशतगर्दों की साजिश को नाकाम कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध बैग में मिली आईईडी (IED) को समय रहते नष्ट कर दिया। सुरक्षाबलों की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई। बता दें कि यह बीते दो दिनों में दूसरी ऐसी घटना है।
इससे पहले 8 दिसंबर को भी ऐसा ही मामला टीसीपी पलहालन में भी सामने आया था। बता दें कि IED जैसी चीज मिलने की खबर पर ट्रैफिक रोक दिया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। लंगेट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिली एक संदिग्ध वस्तु को बम डिफ्यूज स्क्वॉड ने नष्ट कर दिया। वहीं ऑपरेशन के बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है।