AB News

Jamia Millia Islamia University : जामिया विश्वविद्यालय में दिवाली सेलिब्रेश के दौरान छात्रों ने किया जमकर हंगामा, ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के लगे नारे

Jamia Millia Islamia University

नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार की देर रात दिवाली के जश्न के दौरान बवाल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक दीपावली उत्सव के तहत एबीवीपी के राष्ट्रीय कला मंच की ओर से ‘ज्योतिर्मय 2024’ कार्यक्रम कराया गया था। जिसमे विश्वविद्यालय के गेट नंबर 7 के पास रंगोली प्रतियोगिता हुई और साथ ही दीये सजाने की स्पर्धा चल रही थी।

रंगोली खराब करने को लेकर दो गुटों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला बिगड़ गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि एक गुट के छात्रों ने हंगामे के दौरान ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाए। हंगामे की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Jamia Millia Islamia University

जामिया में पहले भी हो चुके हैं विरोध प्रदर्शन

वैसे जामिया यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है। इसी साल मार्च में भी यहां के कुछ छात्रों ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 यानी सीएए (CAA) के विरोध में प्रदर्शन किया था, जिसके बाद वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। यूनिवर्सिटी के आसपास भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। हालांकि इस विरोध प्रदर्शन में कोई अनहोनी घटना नहीं घटी थी।

Exit mobile version