spot_img
Thursday, May 1, 2025

Jashpur Crime : एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, नवविवाहिता पर चाकू से हमला, 29 टांकों के बाद जिंदगी की जंग लड़ रही दुल्हन

Jashpur Crime जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में...

Latest Posts

JAL JAGAR : जल ओलंपिक से हुई जल जगार की शुरूआत, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा महोत्सव गंगरेल बांध में शुरू

JAL JAGAR

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में स्थित पंडित रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में प्रदेश के सबसे बड़े जल महोत्सव जल जगार का शुभारंभ हो गया है। यह महोत्सव प्रदेश का सबसे बड़ा जल संरक्षण कार्यक्रम है, जिसका उद्घाटन धमतरी की कलेक्टर नम्रता गांधी की मौजूदगी में किया गया।

read more – Bulandshahr News : नरसिंहानंद के बयान पर बुलंदशहर में मचा बवाल, ईशा की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल

आजीविका महाविद्यालय के टूरिस्ट गार्ड सदस्य माधव सिंह ने ‘वाटर बैलेंसिंग स्पोर्ट्स’ इवेंट के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने गंगरेल के पानी में बनाए गए बैलेंसिंग स्ट्रक्चर पर लहरों की बीच चलकर दोनों हाथों से समन्वय बनाने का प्रयास किया। इसके बाद थ्रो रो इवेंट में नरहरा जलप्रपात जल प्रबंधन समिति की टूरिस्ट गाइड महिलाओं ने पानी में रस्साफेंक प्रतियोगिता में लिया भाग।

JAL JAGAR

समिति की 3 सदस्य श्रीमती सजवन, श्रीमती गणेश्वरी एवं श्रीमती टिकेश्वरी ने उत्साह के साथ नई प्रकार की गतिविधि में शामिल हुई। जल संरक्षण की दिशा में काम कर रही समिति के सदस्यों ने बताया कि सरकार द्वारा विशेष प्रयास के तहत लोगों को जल जागरुकता की दिशा में आगे बढ़ाने जल जगार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इस महोत्सव में कयाकिंग, फ्री स्टाइल स्विमिंग, बनाना राइड, फ्लैग रेस, थ्रो रो, और रिवर क्रॉसिंग जैसी रोमांचक जल गतिविधियों का आयोजन किया गया है। जिसका आनंद दर्शकगण पूरे परिवार के साथ उठा रहे है। जल जगार महोत्सव के लिए गंगरेल बांध में लाइफ जैकेट, मेडिकल किट सहित सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित किए गए है।

JAL JAGAR

कार्यक्रम स्थल को जल जागरुकता से युक्त स्लोगन, कविता आदि से युक्त बैनर पोस्टरों से सजाया गया है। प्रतियोगिता केेे आयोजन से गंगरेेल बांध का तट आकर्षक एवं मनोरम हो गया है। विशाल जलसंग्रह में विभिन्न प्रकार के जेटस्की, बनाना राइड बोट, कयाकिंग नाव आदि की व्यवस्था की गई है। जिसमे प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे है।

read more – NIA Raids : NIA और ATS की 5 राज्यों के 22 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, आतंकी गतिविधियों में हुई कार्रवाई

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.