Jahan-e-Khusro
नई दिल्ली। सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो’ की रजत जयंती का आयोजन दिल्ली के सुंदर नर्सरी में 28 फरवरी से 2 मार्च तक किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रतिष्ठित महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार शाम को करेंगे। इसके साथ ही टीईएच बाजार का भी दौरा करेंगे। बता दें कि प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और कलाकार मुजफ्फर अली द्वारा वर्ष 2001 में स्थापित ‘जहान-ए-खुसरो’ इस साल अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है।
‘जहान-ए-खुसरो’ भारत और दुनिया भर के सूफी कलाकारों को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे संगीत, कविता और नृत्य के माध्यम से सूफी दर्शन को अभिव्यक्त करते हैं। इस वर्ष के महोत्सव का विशेष महत्व है।
प्रधानमंत्री मोदी की इस महोत्सव में उपस्थिति उनकी भारत की सांस्कृतिक विविधता और कला को संरक्षित व प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह आयोजन अमीर खुसरो की परंपरा को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है और इसे भारतीय कला व संस्कृति के प्रेमियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ देखा जाता है।
यह पहल हस्तनिर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है, जहां ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना से जुड़ी उत्कृष्ट शिल्पकृतियां, हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा, विभिन्न कलाओं पर आधारित लघु फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
read more – Pakistan Earthquake : नेपाल के बाद पाकिस्तान भी कांपा, 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज, लोगो में दहशत का माहौल