JAGDALPUR NEWS
जगदलपुर। जगदलपुर में बुधवार की सुबह शहर के मेन रोड स्थित कपड़े की दुकान में अचानक आग लगने से आसपास के लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया।
आग की लपटे इतनी तेज थी की आस पास की दुकानें में आग के चपेट में आने लगी। आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के कार्य में जुट गई।
JAGDALPUR NEWS
इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। वहीं आग इतनी भीषण थी कि दुकान के बाहर खड़ी एक कार और मोपेड भी जलकर खाक हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग मेन रोड स्थित सावी साड़ी हाउस में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नही चला है। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस से लेकर यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस घटना के दौरान दुकान के पास खड़ी बाइक के साथ ही कार भी जल गई।