Jagdalpur Double Murder
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मां और बेटे की गला रेत कर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अनुपमा चौक के नजदीक रहने वाले एक परिवार के 2 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्यारे पहले से ही घर में मौजूद थे।
मां और बेटे जैसे ही घर पहुंचे तो हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। परिवार का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।
Jagdalpur Double Murder
सूत्रों के मुताबिक गायत्री गुप्ता (50 वर्ष) अनुपमा चौक के पास अपने दो बेटों नीलेश गुप्ता (32 वर्ष) और नितेश गुप्ता (29 वर्ष) के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात कुछ लोग घर में घुस गए थे। उन्होंने धारदार हथियार से इन लोगों पर हमला कर दिया। इसमें गायत्री और उनके बेटे नीलेश की मौत हो गई है।
हमलावरों ने पहले गायत्री को मारा, फिर दोनों बेटों पर हमला कर दिया। गायत्री और बेटे नीलेश की मौत हो गई, जबकि नितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। गुरुवार सुबह जब पड़ोसियों ने घर खुला देखा तो उनके घर जहां कमरे में खून से लथपथ मां-बेटे की लाशें पड़ी थीं।
वहीं, दूसरे कमरे में बेटा नितेश गंभीर रूप से घायल था। इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस तरह की लगातार हो रही हत्याओं से बस्तर में अशांति और भय का माहौल दिखाई दे रहा है।
Jagdalpur Double Murder
वही जगदलपुर में दोहरे हत्याकांड को लेकर प्रदेश में सियासत काफी गरमाई हुयी इस है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से छत्तीसगढ़ में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है।
5 दिन के अंदर में जगदलपुर में तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं। मेन रोड से लगे घर में आरोपी घुसते हैं, और रहने वाले तीनों को बांधते हैं, और हथियार से मार देते हैं। दो लोगों की स्पॉट डेट हो जाती है, और एक अस्पताल में भर्ती है। जगदलपुर की घटना निंदनीय है, इसके लिए पूरी तरीके से सरकार जिम्मेदार है। आने वाले समय में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा घेराव की तैयारी की योजना बना ली है।