JAGDALPUR AMBULANCE ACCIDENT
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-बीजापुर NH-63 में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के किलेपाल क्षेत्र में करीब 5 बजे एक एम्बुलेंस और खड़े ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई।
read more – WRESTLERS SEXUAL HARASSMENT CASE : यौन शोषण मामले में बृजभूषण के खिलाफ आज होगी सुनवाई
बताया जा रहा है की एक एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो मेडिकल स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई।
तो वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। यह मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार एंबुलेंस सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच किलेपाल में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टककर इतना जबरदस्त था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
वहीं सामने सीट में बैठे डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर ही मौत हो गई। एम्बुलेंस में मरीज के अलावा कुल 8 लोग सवार थे। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।