IT Raid on Godavari Powers
रायपुर। आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को गोदावरी पॉवर और जगदीश ट्रांसपोर्ट कंपनी में टीडीएस सर्वे किया है। इस फर्म के ऑनलाइन अकाउंट में बड़ी मात्रा में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी।
गोदावरी पॉवर अपने कच्चे मॉल की ट्रांसपोर्ट के लिए जगदीश ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करता है। आयकर टीमें दिन भर की छापेमारी के बाद गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज बड़ी संख्या में जब्त कर लौटी हैं।
दोनों के ऑफिस हीरा आर्केड पंडरी में संचालित हैं बताया गया है कि जगदीश ट्रांसपोर्ट गोदावरी पॉवर की ही सहयोगी फर्म है। इन फर्मों के ट्रांसपोर्टेशन टीडीएस में कटौती में यह आंकड़ा 500 करोड़ से ज्यादा सामने आया है।