spot_img
Saturday, May 3, 2025

Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में वर्दीधारी नक्सली ढेर, हथियार बरामद, 179 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Naxal Encounter गरियाबन्द। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ शोभा थाना क्षेत्र के...

Latest Posts

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के यहां IT की जांच पूरी, करोड़ों की ज्वेलरी व नकदी जब्त, करीबी का मकान भी सील, 50 से अधिक बैंक में हुए बड़े ट्रांजेक्शन

IT investigation completed at former minister Amarjeet Bhagat’s place

रायपुर. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत व उनके करीबी, रियल इस्टेट और बिल्डरों के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी हो गई है, कार्रवाई के अंतिम दिन अमरजीत भगत, हरपाल सिंह और चौहान ग्रुप के अजय चौहान पर जांच टीम का ध्यान केंद्रित रहा, कार्रवाई में अब तक ढाई करोड़ रुपये नकदी के साथ ढाई करोड़ रुपये की ज्वेलरी सीज की गई है.

इसे भी पढ़े – पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने पौन एकड़ जमीन में किए ये कारनामें! अब जाकर हुआ खुलासा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान करोड़ों की प्रापर्टी के दस्तावेज हाथ लगे हैं, छापे की कार्रवाई में अमरजीत भगत के अंबिकापुर के एक करीबी और टिंबर कारोबारी के मकान को सील कर दिया गया है, आयकर अफसरों ने दो दिनों तक पूर्व मंत्री के करीबी के आने का इंतजार किया, उनके नहीं आने पर मकान को सील कर दिया गया, आइटी द्वारा किसी के मकान को सील करने का राज्य में यह पहला मामला बताया जा रहा है.

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के यहां IT की जांच पूरी, करोड़ों की ज्वेलरी व नकदी जब्त, करीबी का मकान भी सील, 50 से अधिक बैंक में हुए बड़े ट्रांजेक्शन
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के यहां IT की जांच पूरी, करोड़ों की ज्वेलरी व नकदी जब्त, करीबी का मकान भी सील, 50 से अधिक बैंक में हुए बड़े ट्रांजेक्शन

50 से ज्यादा बैंक खाते
पूर्व मंत्री, उनके स्वजन, करीबी लोगों और कारोबारियों द्वारा किए गए ट्रांजेक्शन की जानकारी जुटाने के लिए संबंधित बैंकों से जानकारी मांगी गई है, बताया जाता है कि उनके और करीबियों की जानकारी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अंबिकापुर और रायगढ़ स्थित बैंकों से मांगी गई है, जांच के दौरान छापे की जद में आने वाले लोगों के 50 से ज्यादा बैंक खाते मिले हैं, इनमें से अधिकांश में बड़े ट्रांजेक्शन हुए हैं.

इसे भी पढ़े – सहारा की जमीन मामले में आईटी के रडार पर ऐसे आए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, जानिए पूरी कहानी

जमीन के दस्तावेज मिले
छापामारी के दौरान पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उनके स्वजन और करीबी लोगों के साथ ही कारोबारियों के ठिकानों में करोड़ों रुपये के लेन-देन और जमीन के दस्तावेज मिले हैं, इन सभी को जांच के लिए जब्त किया गया है, वहीं इनके संबंध में पूछताछ कर सभी से बयान लिए गए हैं, बताया जाता है कि अधिकांश जमीन पिछले पांच साल में खरीदी गई है, इसमें कृषि भूमि, बेशकीमती प्लाट, फार्म हाउस और इसमें बनाए गए फ्लैट शामिल हैं, इनकी खरीद-फरोख्त कच्चे में करने की जानकारी मिली है, जांच के दौरान मिले इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, प्रापर्टी, शेयर और निवेश के दस्तावेजों की जांच होगी, इसके आधार पर टैक्स चोरी का आकलन किया जाएगा.

इसे भी पढ़े – घर पर इनकम टैक्स का छापा, बेफिक्र होकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत घर की छत पर करते रहे योगा

केवल परेशान किया जा रहा – अमरजीत भगत
आयकर विभाग की सभी टीमें रायपुर स्थित विधायक कालोनी स्थित भगत के घर और अंबिकापुर के केनाबांधा स्थित आवास से वापस लौट गई हैं, हालांकि क्या मिला, क्या जब्त हुआ, इसका आयकर के अधिकारियों ने ब्योरा नहीं दिया, लेकिन छापामारी के बाद अपने बेटे के साथ बाहर आए अमरजीत भगत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ये आदिवासियों को परेशान करने को लेकर ये कार्रवाई की गई है, एक आयकर की टीमों को एक सुई बराबर गड़बडी के दस्तावेज नहीं मिले हैं, उन्होंने कहा कि सात लाख रुपये रायपुर स्थित घर से और 27 लाख रुपये अंबिकापुर से मिले हैं, जो खाते में थे, उन्हें भी जब्त कर आयकर की टीमें ले गई हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.