spot_img
Saturday, August 30, 2025

CGPSC की नई अध्यक्ष बनीं IAS रीता शांडिल्य…! पूर्व कार्यकारी चेयरमैन को मिली स्थायी जिम्मेदारी…राज्यपाल के आदेश से नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 29 अगस्त। CGPSC : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2002 बैच...

Latest Posts

Israel Terror Attack : इजरायल में दहशत, एक के बाद एक तीन बसों में धमाके, आतंकवादी हमले की आशंका

Israel Terror Attack

इज़राइल। तेल अवीव के पास बट याम शहर में गुरुवार की शाम तीन खाली बसों में हुए धमाकों से इज़राइल में दहशत का माहौल बन गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने इन धमाकों के लिए फ़िलिस्तीनी आतंकवादी संगठनों को ज़िम्मेदार ठहराया है, जबकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा बैठक बुलाया है।

पुलिस ने बताया कि बट याम और होलोन में कुल पांच बम मिले, जिनमें से दो को निष्क्रिय कर दिया गया। सभी बम टाइमर से लैस थे और संभवतः अगले दिन की व्यस्त अवधि में विस्फोट करने के लिए सेट किए गए थे। बता दें कि बसें पार्किंग में खाली थीं, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

 

Israel Terror Attack

एक बम पर “तुलकारेम से बदला” लिखा हुआ पाया गया, जो हाल ही में वेस्ट बैंक में इज़राइली सैन्य अभियान से संबंधित हो सकता है। हालांकि, किसी समूह ने सीधे तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली है। हामास से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल ने प्रतिशोध का संकेत देते हुए बयान जारी किया है

वहीं इससे पहले, अक्टूबर 2024 में तेल अवीव के पास ग्लिलॉट क्षेत्र में एक ट्रक ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और 35 से अधिक लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस घटना को आतंकी हमला माना था।

READ MORE – CM Vishnu Deo Sai Birthday : विकास और विश्वास के 14 माह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जन्मदिन पर विशेष!

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.