spot_img
Sunday, July 6, 2025

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away : नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन | उम्र...

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ फेम और 'कांटा लगा गर्ल'...

Latest Posts

Israel-Iran conflict : लाइव एंकरिंग के दौरान इजरायली हमला, धुआं-धुआं हुआ ईरानी सरकारी टीवी स्टूडियो

Israel-Iran conflict

(ईरान-इजरायल युद्ध का भीषण रूप, सहर इमामी बाल-बाल बचीं)

तेहरान। ईरान और इजरायल के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRIB के मुख्यालय पर इजरायली हमले के दौरान लाइव एंकरिंग कर रही एंकर सहर इमामी को जान बचाकर भागना पड़ा। स्टूडियो में न्यूज पढ़ते वक्त जोरदार धमाका हुआ और पूरा कमरा धूल और धुएं से भर गया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

READ MORE – Chhattisgarh Congress : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के काफिले का सड़क हादसा, कई गाड़ियां टकराईं – सभी नेता सुरक्षित

Israel-Iran conflict

इस हमले के चलते सरकारी टेलीविजन का प्रसारण बीच में ही रुक गया। ईरानी मीडिया ने पुष्टि की है कि इस हमले में IRIB के कई कर्मचारी मारे गए हैं और भवन को गंभीर नुकसान हुआ है। यह हमला उस समय हुआ जब एंकर इजरायल की निंदा करते हुए लाइव शो कर रही थीं।

इजरायल ने इस हमले से पहले चेतावनी जारी की थी कि उस क्षेत्र को खाली कर दिया जाए। इसके बावजूद IRIB चैनल का प्रसारण जारी रहा। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने ईरान के 120 सतह से सतह पर मार करने वाले मिसाइल लॉन्चर नष्ट किए हैं और तेहरान में 10 कमांड सेंटरों पर हमले किए हैं।

ईरान ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी:

ईरान ने बताया कि वह 100 मिसाइलों के साथ जवाबी हमला कर चुका है और यह कहा है कि सैन्य और परमाणु ढांचे पर हुए हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा। अब तक ईरान में करीब 224 और इजरायल में 24 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दोनों देशों में सैकड़ों लोग घायल हैं।

Israel-Iran conflict

एयरस्पेस बंद, दुनिया भर में चिंता:

तेहरान में कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं और ईरान ने सुरक्षा कारणों से अपना एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इस बीच कनाडा में शुरू हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों से शांति वार्ता शुरू करने की अपील की है।

वीडियो बना प्रतीक:

लाइव टीवी पर एंकर सहर इमामी का विस्फोट के बीच डर और घबराहट में भागते हुए वीडियो अब युद्ध की भयावहता का प्रतीक बन गया है। इसे देख कर पूरी दुनिया दंग है कि युद्ध अब सिर्फ बॉर्डर तक सीमित नहीं रहा — अब वह मीडिया के कमरों में भी घुस चुका है।

READ MORE – G7 Summit Update : मोदी-ट्रंप मुलाकात रद्द, G7 समिट में मिडिल ईस्ट तनाव का असर, डोनाल्ड ट्रंप का अचानक अमेरिका लौटना बना चर्चा का केंद्र

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.