Israel-Hamas War
इजरायल ने नए साल में गाजा पट्टी में अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं।इजराइल ने गुरुवार को गाजा में एक शरणार्थी क्षेत्र समेत कई जगहों पर हवाई हमले किए। इसमें गाजा पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) और उनके सहायक समेत लगभग 26 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए। वहीं गाजा के मुवासी क्षेत्र में एक हवाई हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए, जिनमें तीन बच्चे और दो वरिष्ठ हामस पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
बता दें कि मुवासी क्षेत्र में सैकड़ों हजारों विस्थापित लोग ठंडे मौसम में शरण लिए हुए हैं। इजराइल की सेना का कहना है कि उन्होंने हामस पुलिस बल के एक वरिष्ठ अधिकारी को निशाना बनाया था, जो इजराइल के बलों पर हमलों में इस्तेमाल होने वाली खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रहा था। इजरायल की ओर से निशाना बनाए जाने के बाद कई क्षेत्रों में पुलिस बड़े पैमाने पर सड़कों से गायब हो गई है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है।
बता दें कि यह जंग तब शुरू हई थी जब हमास के आतंकियों ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था और करीब 250 लोगों को अगवा कर लिया था। करीब 100 लोगों को हमास ने अब भी बंधक बनाया हुआ है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायल के हवाई और जमीनी हमले में 45 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं।
read more – BPSC Students Protest : BPSC मामले में छात्रों को मिला सांसद पप्पू यादव का समर्थन, आज करेंगे चक्का जाम