Israel Hamas War
गाजा। साल 2025 के पहले दिन ही इजरायल ने गाजा पट्टी पर बड़ा हवाई हमला किया। जिसमे लगभग 22 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। मरने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। गौरतलब है कि करीब 15 महीने से चल रही जंग नए साल के मौके पर भी जारी है और इसके खत्म होने के फिलहाल कोई आसार नज़र नहीं आ रहे है।
read more – CG BREAKING : महापौर-सभापति के कार्यकाल के समाप्ति के बाद कलेक्टर संभालेंगे निगम का जिम्मा, देखें राजपत्र
एक हमला उत्तरी गाजा के जबालिया इलाके में एक घर पर हुआ, जो इस क्षेत्र का नष्ट हो चुका हिस्सा है। यहां इजरायल जंग की शुरुआत से ही एक बड़ा अभियान चला रहा है। बता दें कि ये हमले उत्तरी जबालिया, केंद्रीय बुरेज शरणार्थी शिविर और दक्षिणी खान यूनिस में हुए।
Israel Hamas War
वहीं गाजा में लगातार भारी बारिश के कारण सैकड़ों अस्थायी आश्रय जलमग्न हो गए हैं, जिससे विस्थापित फिलिस्तीनियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इसी बीच, इज़राइल मानवीय सहायता की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाए हुए है, जिससे संकट और गहरा हो गया है। गाजा में इज़राइली हमलों के साथ-साथ भारी बारिश के कारण लोग दोहरी मार झेल रहे हैं।
बता दें कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजरायल में बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें करीब 1200 लोग मारे गए थे। इसके बाद से ही इजरायल ने हमास के सफाए के लिए सैन्य अभियान चला रखा है। इसमें अब तक 45 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।