Israel Attack Gaza
मध्य गाजा में एक घर पर शुक्रवार को इजरायली ने फिर से एक बार हमला किया है जिसमे 17 लोग की मौत हो गयी और कई घयल हो गए है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भातृ किया गया है। फिलहाल इस पर इज़रायली सेना ने कोई जवाब नहीं दिया। अस्पतालों में 39 लोग घायल पड़े हैं तथा बचाव कार्य जारी है। हवाई हमले से कई घरों को नुकसान पहुंचा है।