AB News

Israel Airstrikes on Gaza : गाजा पर इजरायली कहर, 232 की मौत, सीजफायर के बाद सबसे बड़ा हमला, आम लोग निशाने पर

Israel Airstrikes on Gaza

इजरायल ने 18 मार्च की सुबह गाजा पट्टी, दक्षिणी लेबनान और दक्षिणी सीरिया में हमास के ठिकानों पर भीषण हवाई हमले किए। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 232 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा घायल हुए हैं। यह 19 जनवरी से लागू सीजफायर के बाद सबसे बड़ा हमला है।

हमास ने इजरायली हमले को सीजफायर का उल्लंघन बताया और कहा कि इससे बंधकों की जान खतरे में है। इजरायली सेना ने कहा कि वह आतंकवादियों को निशाना बना रही है, जबकि स्थानीय डॉक्टरों का दावा है कि महिलाएं और बच्चे भी मारे गए हैं।

इजरायल ने गाजा में भोजन, दवाइयों और ईंधन की सप्लाई भी रोक दी है, जिससे मानवीय संकट गहराता जा रहा है। सीजफायर का पहला चरण 1 मार्च को खत्म हो चुका है और अब क्षेत्र में हिंसा फिर भड़क उठी है।

READ MORE – Sunita Williams : स्पेस स्टेशन से अलविदा… अगला पड़ाव – धरती का सीना और समुद्र की बाहें! सुनीता विलियम्स की घर वापसी

Exit mobile version