spot_img
Thursday, May 1, 2025

Jashpur Crime : एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, नवविवाहिता पर चाकू से हमला, 29 टांकों के बाद जिंदगी की जंग लड़ रही दुल्हन

Jashpur Crime जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में...

Latest Posts

Iran President Helicopter Crash Updates : 17 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पहाड़ी पर मिला हेलिकॉप्टर का मलबा, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत 9 लोगों की मौत

Iran President Helicopter Crash Updates

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर की आज सुबह क्रैश होने की खबर आई। इस क्रैश में उनकी मौत हो गई। उनके साथ-साथ इस घटना में ईरान के विदेश मंत्री की भी जान चली गई है। हेलिकॉप्टर क्रैश का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते है कि हेलिकॉप्टर के चारों ओर आग और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।

READ MORE – LOK SABHA ELECTIONS 2024 PHASE 5 VOTING UPDATES : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.28% फीसदी मतदान दर्ज

ईरानी स्टेट टीवी ने बताया कि ‘हेलीकॉप्टर के यात्रियों के जीवित होने का अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है.’ यह घटना राष्ट्रपति रईसी की ईरानी शहर तब्रीज़ की वापसी उड़ान के दौरान हुई, जब उन्होंने और अज़रबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने अपनी साझा सीमा पर क़िज़ कलासी बांध का उद्घाटन किया।

Iran President Helicopter Crash Updates

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 63 साल के थे। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने सोमवार सुबह इस खबर की पुष्टि की। अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था। इसमें राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे। सभी लोग इस हादसे में मारे गए।

हादसा अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर में हुआ। यह पहाड़ी इलाका है। करीब 17 घंटे रेस्क्यू टीम वहां तलाशी अभियान चला रही थीं। इलाके में भारी बारिश, कोहरे और तेज सर्दी की वजह से सर्चिंग में मुश्किलें आईं। इस दौरान तीन बचावकर्मी भी गायब हो गए।

कौन हैं ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी?
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का जन्म 1960 में उत्तरी पूर्वी ईरान के मशहद शहर में हुआ था। रईसी के पिता एक मौलवी थे, लेकिन रईसी जब सिर्फ पांच साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया थ। रईसी की शुरुआत से ही धर्म और राजनीति की ओर झुकाव रहा और वो छात्र जीवन में ही मोहम्मद रेजा शाह के खिलाफ सड़कों पर उतर गए। रेजा शाह को पश्चिमी देशों को समर्थक माना जाता था।

READ MORE – BAREILLY ACCIDENT : बरेली के फ्लाईओवर से नीचे गिरी एक प्राइवेट बस, एक यात्री की मौत, करीब 50 घायल

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.