spot_img
Saturday, August 30, 2025

CGPSC की नई अध्यक्ष बनीं IAS रीता शांडिल्य…! पूर्व कार्यकारी चेयरमैन को मिली स्थायी जिम्मेदारी…राज्यपाल के आदेश से नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 29 अगस्त। CGPSC : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2002 बैच...

Latest Posts

Iran Israel War : ईरान-इजरायल युद्ध के बीच ईरान में फंसा छत्तीसगढ़ का परिवार, PCC चीफ दीपक बैज बोले – सरकार तत्काल कदम उठाए

Iran Israel War

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध जैसे हालात का असर अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। जानकारी सामने आई है कि राज्य का एक परिवार इस समय ईरान में फंसा हुआ है। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने चिंता जताई है।

दीपक बैज ने कहा कि जिस तरह से ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ रहा है, वह पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। ऐसे हालात में ईरान में छत्तीसगढ़ के एक परिवार का फंसा होना बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से अपील की है कि इस मसले को गंभीरता से लिया जाए और तत्काल उस परिवार को सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश की जाए।

उन्होंने कहा – “सरकार की जिम्मेदारी है कि युद्धग्रस्त इलाकों में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए। छत्तीसगढ़ का परिवार वहां फंसा है, यह हमारे लिए चिंता की बात है। केंद्र और राज्य दोनों को समन्वय बनाकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।”

इस घटना ने फिर एक बार विदेशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उन देशों में जहां राजनीतिक और सैन्य तनाव का माहौल बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस दिशा में कितना जल्दी और प्रभावी कदम उठाती है।

READ MORE – Baloda Bazar Road Accident : तेज़ रफ्तार कार ने ली बुजुर्ग की जान, 7 किलोमीटर तक घसीटता ले गया शव, गांव में हंगामा

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.