AB News

Iran Israel War : इजरायल पर हमला करना ईरान को पड़ा भारी, अमेरिका और ब्रिटेन ने लगाए नए प्रतिबंध

Iran Israel War

ईरान द्वारा इस्राइल पर हमले के बाद से पश्चिमी एशिया में तनाव और बढ़ गया है। इजराइल पर ईरानी हमले के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने गुरुवार को ईरान पर नए प्रतिबंध हुए ईरान के सैन्य ड्रोन कार्यक्रम पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। दरअसल ईरान द्वारा कुछ दिन पहले इस्राइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया था।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका द्वारा ईरान के ड्रोन कार्यक्रम को सक्षम बनाने वाले 16 व्यक्तियों और दो संस्थाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इनके द्वारा तैयार किए गए ड्रोन का इस्तेमाल 13 अप्रैल को इस्राइल पर हमले के दौरान किया गया था। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा था कि अमेरिका ईरान के मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों पर नए प्रतिबंध लगाएगा।

read more – CHHATTISGARH NEWS : ‘नक्सली शहीद..,’ बयान का राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता ने किया खंडन, बीजेपी चला रही फेक न्यूज की फैक्ट्री- सुप्रिया श्रीनेत

Iran Israel War

ब्रिटेन ने भी ईरान के यूएवी और बैलिस्टिक मिसाइल उद्योगों में शामिल कई सैन्य संगठनों, व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया है। अमेरिकी वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने एक बयान में कहा, ‘हम आने वाले दिनों और सप्ताहों में ईरान की कार्रवाइयों के जवाब में अपनी पाबंदियां लागू करते रहेंगे।’

यह कार्रवाई अमेरिकी अधिकारियों द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में चेतावनी दिए जाने के बाद ही ली गई। जिससे वे ईरान की गतिविधि के जवाब में और भविष्य के हमलों को रोकने के लिए नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इस्लामिक गणराज्य और उसके नेताओं को आर्थिक रूप से दंडित करने की तैयारी कर रहा है।

रविवार तड़के इजराइल पर ईरान का हमला इस महीने की शुरुआत में सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर इजराइली हमले के जवाब में हुआ। इजराइल के सैन्य प्रमुख ने सोमवार को कहा कि उनका देश ईरानी हमले का जवाब देगा, जबकि विश्व नेता हिंसा के चक्र से बचने की कोशिश करते हुए जवाबी कार्रवाई के प्रति आगाह करते हैं।

read more – LOK SABHA PHASE 1 ELECTION : 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान शुरू, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में किया मतदान , छत्तीसगढ़ में पहले चरण में सिर्फ बस्तर पर मतदान

 

Exit mobile version