spot_img
Saturday, August 30, 2025

CGPSC की नई अध्यक्ष बनीं IAS रीता शांडिल्य…! पूर्व कार्यकारी चेयरमैन को मिली स्थायी जिम्मेदारी…राज्यपाल के आदेश से नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 29 अगस्त। CGPSC : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2002 बैच...

Latest Posts

Iran-Israel War : आधी रात इजरायल पर ईरान ने किया हमला, आज UNSC की आपातकालीन बैठक, नेतन्याहू ने बाइडेन को लगाया फोन

Iran-Israel War

ईरान और इजरायल के बीच तनाव और बढ़ते ही जा रहा है। ईरान की सेना ने बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से शनिवार रात और रविवार तड़के इजराइल पर अटैक शुरू कर दिया है। साथ ही पूरे इजरायल में हवाई हमले की चेतावनी जारी की है। हमले मुख्य रूप से यरूशलेम, दक्षिण में नेगेव रेगिस्तान और डेड सी, उत्तर में इजरायली-कब्जे वाले गोलन हाइट्स और साथ ही कब्जे वाले वेस्ट बैंक में किए गए। अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन को मार गिराया है। वहीं, इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इजराइल के मिलिट्री बेस को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान एक 10 साल की बच्ची भी घायल हुई है। उत्तरी इजरायल के एक अरब शहर उम्म अल फहम के पास मिसाइल के कुछ हिस्से गिरे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। इजराइली सेना ने कहा कि हमने ईरान में कुछ ड्रोन उड़ते देखे हैं, जिन्हें यहां पहुंचने में कुछ घंटों का वक्त लगेगा।

Iran-Israel War

इजरायल के PM नेतन्‍याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत की है। वहीं इस हमले पर अमेरिका की ओर से जो बयान आया है उसमें कहा गया है कि अमेरिका इजरायल के साथ है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस हमले को लेकर रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।

इजराइल के अनुरोध पर ये बैठक बुलाई गई है। जो कि शाम 4:00 बजे (2000 GMT) होगी। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश भी पश्चिम एशिया के घटनाक्रम पर लगातार नजरें बनाए हुए है। इस्राइली सेना (IDF) ने कहा है कि ईरान की कार्रवाई का करारा जवाब दिया जायेगा। इजरायल पर ईरान के हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है।

दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी।

Iran-Israel War

“मजबूत है इजरायल” : ईरान के मिसाइल हमले के बाद PM नेतन्‍याहू का संदेश

इजरायल के प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि इजरायल मजबूत है, हमारी सेना मजबूत है और हमारे देश के लोग भी मजबूत हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा है कि हम मिलकर इसका सामना करेंगे।

ईरान के हमले से जुड़े कुछ वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने यरूशलम के एक मंदिर हरम-अल-शरीफ के ऊपर हमला किया।

 

READ MORE – CHARAK PUJA 2024 : पश्चिम बंगाल में मनाया जाने वाली चरक पूजा, पखांजुर क्षेत्र में आज भी बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.