spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

IPS Vandita Rana Farewell : IPS का हुआ ट्रांसफर तो पुलिसकर्मियों ने दी शाही विदाई, 4 KM तक निकाला जुलूस

IPS Vandita Rana Farewell

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले की पहली महिला IPS Vandita Rana का सिरोही तबादला हो गया। इस दौरान बैंड बाजे बजाते हुए सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी नजर आए। इस मौके पर IPS Vandita Rana को साफा बांधकर उन्हें घोड़ी पर बिठाकर दौसा शहर में करीब 4 किलोमीटर तक विदाई जुलूस निकाला गया।

इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व आम लोग शामिल हुए। ये सब देख IPS Vandita Rana भाव विभोर हो गई।

IPS Vandita Rana Farewell

दौसा जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक होने का सम्मान रखने वाली राजस्थान पुलिस की IPS Vandita Rana का तबादला सिरोही कर दिया गया है।

अब दौसा की नई पुलिस अधीक्षक भी एक महिला आईपीएस ऑफिसर रंजीता शर्मा होंगी, जिसके चलते आज वंदिता राणा का विदाई समारोह आयोजित हुआ। आज पुलिस महकमे द्वारा दौसा एसपी रहीं वंदिता राणा को घोड़ी पर बिठाकर जगह-जगह शहर में पुष्प वर्षा और फूल मालाओं से उनका सम्मान किया गया।

IPS Vandita Rana Farewell

बता दें की वर्ष 1991 में दौसा जिला बना था। इसके बाद से अब तक 34 एसपी दौसा में नियुक्त हो चुके हैं, लेकिन आज दौसा में ऐसा नजारा दिखाई दिया, जो पहले कभी नहीं दिखा। दौसा में एसपी की विदाई पर पुलिस अधिकारीयों द्वारा शहर में जुलूस निकाला गया।

दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा का यह विदाई समारोह जुलूस जब कोतवाली से एसपी कार्यालय पर पहुंचा तो ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई दूल्हा बारात निकाल रहा हो।

IPS Vandita Rana Farewell

दौसा जिले में ऐसा पहली बार है जब इतने राजशाही ठाठ के साथ किसी पुलिस अधीक्षक को विदा किया गया हो। सके साथ ही जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। जुलूस में शामिल पुलिसकर्मियों ने बैंडबाजे की धुनों पर आईपीएस अफसर को विदाई दी।

इस मौके पर एसपी वंदिता राणा ने अपना कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि दौसा की जनता और पुलिस से उन्हें अपार स्नेह मिला है जिसको वह कभी नहीं भूल पाएंगी।

एसपी ने कहा कि दौसा की पहली महिला पुलिस अधीक्षक होने के चलते उन्हें यहां आने पर पता चला कि यहां के लोग कानून के साथ देने वाले हैं। इसलिए उन्हें दौसा में महिला एसपी होने के नाते ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.