IPL 2025 Schedule
रायपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2025 का आगाज अब 21 मार्च से होगा, जो पहले 14 मार्च से शुरू होने वाला था। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बदलाव की जानकारी दी। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खिलाड़ियों को आराम देने के लिए यह तारीख बदली गई है, और आईपीएल का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। फिलहाल, प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, और आईपीएल के नए शेड्यूल पर जल्द ही काम शुरू होगा।
बता दें कि आईपीएल 2025 का आयोजन जेद्दा में हुआ था, जहां सभी दस फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी पसंदीदा टीम चुन ली है। तो वहीं 2024 सीजन की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से हुई थी, और फाइनल 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ। पिछले साल की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस सीजन में अपने खिताब की रक्षा करने के लिए मुकाबला किया।
नवंबर 2024 में सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसमें 182 खिलाड़ियों को कुल 639.15 करोड़ रुपए में साइन किया गया। इस ऑक्शन में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
इसके बाद श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपए) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपए) का नंबर आया। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ बड़े नाम जैसे डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर को फ्रेंचाइजी टीमों ने नहीं चुना।