IPL 2025 DC vs LSG
विशाखापट्टनम। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के चौथे मुकाबले में आज यानि कि 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी। बता दें कि यह मुकाबला डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच की खास बात यह है कि दोनों टीमों ने इस सीजन से पहले अपने कप्तान बदल दिए हैं और नए नेतृत्व के साथ बेहतर शुरुआत करने की कोशिश करेंगी।
read more – B Ed Teachers Protest : रायपुर की सड़कों पर उतरी भारत माता, शिक्षकों का अनोखा प्रदर्शन
कप्तान बदलते ही बदले समीकरण
दिल्ली की कमान इस बार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के हाथों में है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है और उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदते हुए कप्तानी भी सौंप दी है। पिछले सीजन दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थीं, लिहाजा इस बार मजबूत शुरुआत की कोशिश की जाएगी।
IPL 2025 DC vs LSG
तो वहीं सीजन की शुरुआत से पहले ही दोनों टीमों को खिलाड़ियों की चोट और अनुपलब्धता ने परेशान किया है। दिल्ली के हैरी ब्रूक एक बार फिर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, लखनऊ के प्रमुख तेज गेंदबाज मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान फिट नहीं हैं। ऐसे में LSG ने मोहसिन की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है।
दोनों टीमों का संयोजन
दिल्ली की बल्लेबाजी में केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैकगर्क प्रमुख हैं। गेंदबाजी में उनके पास मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। दूसरी ओर, LSG की बल्लेबाजी लाइनअप एडेन मार्करम, निकोलस पूरन और डेविड मिलर जैसे धाकड़ बल्लेबाजों से सजी है, लेकिन कमजोर गेंदबाजी उनकी चुनौती बन सकती है।
वहीं अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 2 बार जीत मिली है।
IPL 2025 DC vs LSG
नज़रें होंगी नए कप्तानों पर
बता दें कि फैंस की निगाहें नए कप्तानों पर टिकी होंगी कि अक्षर पटेल और ऋषभ पंत कैसे रणनीति अपनाते हैं और क्या अपनी टीम को विजयी शुरुआत दिला पाते हैं। मैच का नतीजा भले ही कुछ भी हो, लेकिन मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
करुण नायर, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय जादव मंडल, विप्रज निगम, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मुकेश कुमार।
IPL 2025 DC vs LSG
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, दिगवेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आरएस हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मोहसिन खान।
read more – EARTHQUAKE IN LADAKH : लद्दाख में तड़के भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता दर्ज