IPL 2024
आज शाम साढ़े सात बजे IPL 2024 का फाइनल खेला जाना है। मैच के लिए टॉस 7:00 बजे होगा।
मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR और सनराइजर्स हैदराबाद यानी SRH के बीच है। मजेदार बात है कि IPL 2024 का आगाज भी इसी स्टेडियम से हुआ था और अंत भी यहीं होगा। जाहिर ये क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अलग ही लगाव महसूस कराएगा।
IPL के फाइनल में पहली बार है जब KKR और SRH आमने सामने हैं। इससे पहले KKR चौथी और SRH तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। जहां तक बात फाइनल जीतने की इसमें दो बार खिताब जीतने वाली KKR का पलड़ा भारी है। अगर दोनों टीमों के लीग मैच के रिकॉर्ड को देखें तो भी कोलकाता का हैदराबाद से बहुत स्ट्रांग टीम के रूप में अपनी हैसियत दर्ज कराती है। लीग स्टेज में KKR ने 14 मैच खेले हैं। इनमें से 9 मैच जीते और 3 में उसे हार मिली। इस तरह 20 अंकों के साथ टीम नंबर-1 बनकर प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही।
IPL 2024
अब बात करते हैं हैदराबाद की। टीम ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में IPL का खिताब जीता था। लास्ट सीजन में भी हैदराबाद दसवें नंबर पर थी। इस सीजन में टीम ने जबरजस्त खेल दिखाया। हैदराबाद ने 8 मैच जीते और 5 मैचों में उसे हार का सामना मिली। एक मैच रद्द हुआ इस तरह अंक तालिका में वो 17 अंकों के साथ दूसरे नंबर तक पहुंच सकी।
अब अगर KKR और SRH के बीच की तुलना करें तो जैसा की पहले ही बता चुका हूं कि पलड़ा KKR का भारी है। दोनों टीमों ने अब तक 27 मैच खेले और इनमें 9 मैच हैदराबाद ने जीते जबकि इसके दोगुने 18 मैच KKR ने जीते हैं। इसका कारण है कि KKR इस सीजन में 2300 से ज्यादा रन बनाए।
टीम का स्ट्राइक रेट भी 164 के ऊपर का है। प्रति ओवर में रन का औसत देखें तो 10.70 रन प्रति ओवर रहा है। KKR ने प्रति ओवर के रन रेट भी मेंटेन रखा। साथ ही टीम की ओर से 15 अर्धशतक और 1 शतक लगा हैं। 135 छक्कों के साथ टीम IPL में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक सिक्स लगा चुकी है।
IPL 2024
अब बात स्टेडियम की पिच और वेदर के बारे में भी बात कर लेते हैं। चेपॉक की पिच पेस बॉलर के मुकाबले स्प्रिनर्स को सपोर्ट करती है। यहां खेले गए 49 मुकाबले पहले बैंटिंग और 35 मैचे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं।
मौसम की बात करें तो चेन्नई अभी बहुत गर्मी हो रही है। तापमान 38 डिग्री से 31 डिग्री सेल्सियस है यहां मौसम आज भी बहुत गर्म रहने वाला है। हालांकि बादलों की वजह से उमस और हल्कि बूंदाबांदी हो सकती है।
आज कल वर्ल्ड कप और दूसरे तमाम तरह के इंटरनेशनल टूर्नामेंट और सीरीज के लिए आईपीएल में परफार्म ही इंडियन टीम का आधार बन चुका है इसके बाद भी IPL इस फाइनल मुकाबले में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित भारतीय टीम में एक भी खिलाड़ी फाइनल में नहीं खेल रहा है। इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। ओपनिंग मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से न्यूयॉर्क में होगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी शनिवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं।
IPL 2024
दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर नजर डाले तो
KKR में श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती।
SRH पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, ऐडन मार्करम, अभिषेक शर्मा, नितिश रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।
इस मुकाबले में SRH की कमान पैट कमिंस तो KKR की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं। अगर कमिंस की टीम आईपीएल फाइनल 2024 को जीतती है तो उनके पास बतौर कप्तान एक अनोखा इतिहास रचने का मौका होगा। दरअसल आईपीएल के फाइनल को जब भी किसी विदेशी टीम के कप्तान ने जीता है तो वह हमेशा ऑस्ट्रेलिया का रहा है ऐसे में कमिंस के पास शेन वॉर्न, एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर के IPL क्लब में शामिल होने का मौका है।