INTERNATIONAL YOGA DAY PROGRAM JASHPUR
जशपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर स्थित रंजीता स्टेडियम में योगाभ्यास कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय नागरिक, स्कूली छात्र और योग प्रशिक्षक भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत की प्राचीन विरासत का वैश्विक उत्सव है, और यह गर्व का विषय है कि भारत की इस सांस्कृतिक धरोहर को आज पूरी दुनिया ने अपनाया है। उन्होंने इसे मानवता के लिए भारत द्वारा दिया गया एक अमूल्य उपहार बताया।
INTERNATIONAL YOGA DAY PROGRAM JASHPUR
सीएम साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की परंपरा की शुरुआत मोदी जी की प्रेरणा से हुई, और आज यह विश्व के 190 से अधिक देशों में मनाया जाता है। यह भारत की संस्कृति, परंपरा और जीवनशैली की वैश्विक स्वीकृति का प्रमाण है।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों से संकल्प लेने की अपील की कि वे योग को अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करें और स्वस्थ, संतुलित व शांतिपूर्ण समाज के निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया गया और सीएम साय ने स्वयं भी कई योग मुद्राएं करते हुए लोगों को स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक किया। यह आयोजन न केवल जशपुर बल्कि पूरे राज्य के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।