spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

Raipur Interior Designer Arrested: रायपुर के हाई-प्रोफाइल ड्रग कॉर्टल से जुड़ी इंटीरियर डिजाइनर गिरफ्तार, मुंबई-दिल्ली-पंजाब से होता था नशे का सप्लाई

Raipur Interior Designer Arrested: रायपुर में हाई-प्रोफाइल ड्रग कॉर्टल से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक इंटीरियर डिजाइनर युवती को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि वह नाइट पार्टियों में ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोह का हिस्सा थी। बताया जा रहा है कि यह गिरोह मुंबई, दिल्ली और पंजाब से नशीला पदार्थ मंगवाकर राजधानी रायपुर में सप्लाई करता था। हाल ही में देवेंद्र नगर इलाके से गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों की पूछताछ के बाद इस युवती का नाम सामने आया।
Raipur Interior Designer Arrested: रायपुर के हाई-प्रोफाइल ड्रग कॉर्टल से जुड़ी इंटीरियर डिजाइनर गिरफ्तार, मुंबई-दिल्ली-पंजाब से होता था नशे का सप्लाई
Raipur Interior Designer Arrested: रायपुर के हाई-प्रोफाइल ड्रग कॉर्टल से जुड़ी इंटीरियर डिजाइनर गिरफ्तार, मुंबई-दिल्ली-पंजाब से होता था नशे का सप्लाई

मामला कैसे खुला?

Raipur Interior Designer Arrested23 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे से एक कार में सवार तीन लोगों को पकड़ा था। तलाशी के दौरान उनके पास से एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया के रूप में हुई थी।
Raipur Interior Designer Arrested: रायपुर के हाई-प्रोफाइल ड्रग कॉर्टल से जुड़ी इंटीरियर डिजाइनर गिरफ्तार, मुंबई-दिल्ली-पंजाब से होता था नशे का सप्लाई
Raipur Interior Designer Arrested: रायपुर के हाई-प्रोफाइल ड्रग कॉर्टल से जुड़ी इंटीरियर डिजाइनर गिरफ्तार, मुंबई-दिल्ली-पंजाब से होता था नशे का सप्लाई

READ MORE: Raipur Navodaya School Violence: रायपुर नवोदय में मारपीट विवाद: स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, प्रिंसिपल बोलीं-एडल्ट कंटेंट देख रहे थे

तीनों के पास से 27.58 ग्राम एमडीएमए, एक सोनेट कार, ₹85,300 नगद, तौल मशीन और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। पुलिस ने अनुमान लगाया था कि जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

पूछताछ में सामने आया युवती का नाम

Raipur Interior Designer Arrestedपुलिस पूछताछ में आरोपी मोनू विश्नोई ने कबूल किया कि वह हरियाणा के हिसार से दिल्ली गया था और वहीं से ड्रग्स लेकर रायपुर आया। इसके बाद उसने ड्रग्स हर्ष आहूजा और दीप धनोरिया को उपलब्ध कराए। पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि ड्रग्स रायपुर की एक युवती के डिमांड पर लाया गया था।
Raipur Interior Designer Arrested: रायपुर के हाई-प्रोफाइल ड्रग कॉर्टल से जुड़ी इंटीरियर डिजाइनर गिरफ्तार, मुंबई-दिल्ली-पंजाब से होता था नशे का सप्लाई
Raipur Interior Designer Arrested: रायपुर के हाई-प्रोफाइल ड्रग कॉर्टल से जुड़ी इंटीरियर डिजाइनर गिरफ्तार, मुंबई-दिल्ली-पंजाब से होता था नशे का सप्लाई
तीनों आरोपियों के बयान के बाद पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क की पड़ताल शुरू की। जांच में कटोरा तालाब निवासी नव्या मलिक का नाम सामने आया, जो पेशे से फैशन और इंटीरियर डिजाइनर है।

मुंबई से हुई गिरफ्तारी

Raipur Interior Designer Arrestedपुलिस ने नव्या मलिक को मुंबई से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, ड्रग्स सप्लाई का रैपर और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत कार्रवाई की है।
फिलहाल पुलिस ने उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया है ताकि गिरोह के बाकी नेटवर्क और उसके रोल की जानकारी निकल सके।
Raipur Interior Designer Arrested: रायपुर के हाई-प्रोफाइल ड्रग कॉर्टल से जुड़ी इंटीरियर डिजाइनर गिरफ्तार, मुंबई-दिल्ली-पंजाब से होता था नशे का सप्लाई
Raipur Interior Designer Arrested: रायपुर के हाई-प्रोफाइल ड्रग कॉर्टल से जुड़ी इंटीरियर डिजाइनर गिरफ्तार, मुंबई-दिल्ली-पंजाब से होता था नशे का सप्लाई

हाई-प्रोफाइल पार्टियों तक पहुंच

Raipur Interior Designer Arrestedजांच में पुलिस को पता चला है कि यह गिरोह रायपुर की हाई-प्रोफाइल नाइट पार्टियों में ड्रग सप्लाई करता था। फैशन और डिजाइनिंग के काम से जुड़े होने के कारण नव्या मलिक का मुंबई आना-जाना लगातार रहता था। इसी वजह से वह नशे की इस सप्लाई चेन से जुड़ी थी।

READ MORE:Big Breaking: रायपुर में मिला नाबालिग लड़की का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

देवेंद्र नगर में पकड़े गए आरोपियों में से हर्ष आहूजा उसका पड़ोसी है। पुलिस को शक है कि दोनों मिलकर रायपुर में ड्रग नेटवर्क को ऑपरेट करते थे।

पुलिस की अगली जांच

Raipur Interior Designer Arrestedपुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि ड्रग्स की सप्लाई सिर्फ रायपुर तक सीमित थी या आसपास के अन्य शहरों तक भी फैली हुई थी। इसके अलावा, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवती का गिरोह में क्या रोल था – क्या वह केवल डिमांड तैयार करती थी या नेटवर्क को सक्रिय रूप से ऑपरेट भी कर रही थी।
फिलहाल, पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि नाइट पार्टियों में शामिल होने वाले अन्य लोगों का इसमें क्या योगदान रहा। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.