Raipur Interior Designer Arrested: रायपुर में हाई-प्रोफाइल ड्रग कॉर्टल से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक इंटीरियर डिजाइनर युवती को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि वह नाइट पार्टियों में ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोह का हिस्सा थी। बताया जा रहा है कि यह गिरोह मुंबई, दिल्ली और पंजाब से नशीला पदार्थ मंगवाकर राजधानी रायपुर में सप्लाई करता था। हाल ही में देवेंद्र नगर इलाके से गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों की पूछताछ के बाद इस युवती का नाम सामने आया।

मामला कैसे खुला?
Raipur Interior Designer Arrested: 23 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे से एक कार में सवार तीन लोगों को पकड़ा था। तलाशी के दौरान उनके पास से एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया के रूप में हुई थी।

तीनों के पास से 27.58 ग्राम एमडीएमए, एक सोनेट कार, ₹85,300 नगद, तौल मशीन और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। पुलिस ने अनुमान लगाया था कि जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये है।
पूछताछ में सामने आया युवती का नाम
Raipur Interior Designer Arrested: पुलिस पूछताछ में आरोपी मोनू विश्नोई ने कबूल किया कि वह हरियाणा के हिसार से दिल्ली गया था और वहीं से ड्रग्स लेकर रायपुर आया। इसके बाद उसने ड्रग्स हर्ष आहूजा और दीप धनोरिया को उपलब्ध कराए। पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि ड्रग्स रायपुर की एक युवती के डिमांड पर लाया गया था।

तीनों आरोपियों के बयान के बाद पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क की पड़ताल शुरू की। जांच में कटोरा तालाब निवासी नव्या मलिक का नाम सामने आया, जो पेशे से फैशन और इंटीरियर डिजाइनर है।
मुंबई से हुई गिरफ्तारी
Raipur Interior Designer Arrested: पुलिस ने नव्या मलिक को मुंबई से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, ड्रग्स सप्लाई का रैपर और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत कार्रवाई की है।
फिलहाल पुलिस ने उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया है ताकि गिरोह के बाकी नेटवर्क और उसके रोल की जानकारी निकल सके।

हाई-प्रोफाइल पार्टियों तक पहुंच
Raipur Interior Designer Arrested: जांच में पुलिस को पता चला है कि यह गिरोह रायपुर की हाई-प्रोफाइल नाइट पार्टियों में ड्रग सप्लाई करता था। फैशन और डिजाइनिंग के काम से जुड़े होने के कारण नव्या मलिक का मुंबई आना-जाना लगातार रहता था। इसी वजह से वह नशे की इस सप्लाई चेन से जुड़ी थी।
READ MORE:Big Breaking: रायपुर में मिला नाबालिग लड़की का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस