spot_img
Thursday, May 1, 2025

NEET Exam Centres in Karnataka 2025 : कर्नाटक में NEET 2025 की व्यापक तैयारी, 381 केंद्रों पर 1.49 लाख छात्र देंगे परीक्षा, सख्त दिशा-निर्देश...

NEET Exam Centres in Karnataka 2025 कर्नाटक। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 4 मई, 2025 को देशभर में NEET (UG) 2025 परीक्षा आयोजित करेगी। यह परीक्षा...

Latest Posts

Interim Budget 2024 LIVE: टैक्स स्लैब में नो चेंज, वेतन वाले को भी फायदा नहीं: PM बोले- ये बजट देश के निर्माण का, जानिए अपडेट

Interim Budget 2024 LIVE

नई दिल्ली। 1 फरवरी गुरुवार को निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए बजट पेश कर रही हैं। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट है। अंतरिम बजट इसलिए क्योंकि अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव होने हैं। नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में पेश हो सकता है। वित्त मंत्री सीतारमण के कार्यकाल का ये छठवां बजट है।

आम जनता को नही मिली राहत
सरकार ने आम जनता को इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी है, पुरानी टैक्स व्यवस्था चुनने पर अभी भी आपकी 2.5 लाख रुपए तक की इनकम ही टैक्स फ्री रहेगी। पुरानी व्यवस्था वाले टैक्स स्लैब में 5 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्‍स नहीं है। वहीं, नई व्यवस्था वाले टैक्स स्लैब में 7 लाख रुपये तक की आय टैक्‍स फ्री है। हालांकि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत आप 5 लाख तक की इनकम पर टैक्स बचा सकते हैं।

  • 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 5%
  • 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 3%,
  • 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की आय पर 15%
  • 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक की आय पर 20%,
  • 15 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक की आय पर 25%
  • 20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक की आय पर 30%
  • 25 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30% टैक्‍स है
  • 50 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30% टैक्‍स है

नौकरी करने वाले को हाथ लगी निराशा
कुछ महीनों के बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है, आम जनता को उम्मीद थी आयकर में कुछ राहत मिलेगी, लेकिन इस बार कोई टैक्स में कोई राहत नही है, वही साल 2019 के अंतरिम बजट में नौकरीपेशा लोगों को मिलने वाले आयकर पर स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये करने का ऐलान किया गया था. लेकिन इस बार सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है.

हेल्थ सेक्टर में कई घोषणाएं
अंतरिम बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं की हैं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने की घोषणा की है, इसके साथ ही जिला अस्पताओं को मेडिकल कॉलेजों में बदला जाएगा, जिससे देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ेगी, इस प्रक्रिया के लिए सरकार कमेटी बनाएगी, जो जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने के बारे में सुझाव देगी, इसी के साथ बजट भाषण में वित्त मंत्री ने मिशन सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण को बढ़ावा देने की बात भी कही, इसमें 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त में टीका दिया जाएगा. वही आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी कवर किया जाएगा.

  • मध्य वर्ग के लिए आवास योजना,
  • 3 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति
  • 40 हजार रेल कोच वंदे भारत में बदलेंगे

बजट के बीच शेयर मार्केट में जोरदार उछाल
अंतरिम बजट पेश होने के बाद स्थानीय शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा, बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में 139.37 अंक गिरकर 71,612.74 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.15 अंक फिसलकर 21,692.55 अंक पर रहा, बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में दोनों सूचकांकों ने थोड़ी देर में वापसी की सेंसेक्स 91.52 अंक बढ़कर 71,843.63 अंक पर और निफ्टी 17.95 अंक चढ़कर 21,743.65 अंक पर कारोबार करने लगा, सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक नुकसान में थे, इसके अलावा मारुति, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.

बजट का शेयर बाजार पर कब कैसा असर
2019 में 1.1 फीसदी गिरावट के साथ निवेशकों के पैसे डूबे
2018 में 0.10 फीसदी गिरावट के साथ निवेशकों को मामूली नुकसान
2017 में 1.18 फीसदी तेजी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की शुरुआत
2015 में बजट के दिन 0.6 फीसदी तेजी के साथ निवेशकों को बड़ा नुकसान नहीं
2014 में बजट के दिन 3.4 प्रतिशत की तेजी के साथ शेयर बाजार में तेजी के कारण मुनाफा वसूली

निर्मला के बजट में गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर फोकस

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला ने बजट पेश करते हुए कहा कहा कि जुलाई के पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत का पूरा नजरिया रखेगी। अपने अनुमान को रिवाइज करेंगे। 2023-24 के अनुमान को रिवाइज करेंगे। 2023-24 में कुल व्यय का संशोधित अनुमान 44.90 लाख करोड़ रुपये का है। 2023-24 में 30.03 लाख करड़ की राजस्व प्राप्ति की उम्मीद। वित्तीय घाटा जीडीपी का 5.8 फीसदी का अनुमान।

मेट्रो और नमो भारत का विस्तार होगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेट्रो और नमो भारत का जिक्र। मेट्रो और नमो भारत का विस्तार किया जाएगा। बड़े शहरों में इसका विस्तार किया जा रहा है। निर्मला ने कहा कि यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार और यात्री सुरक्षा एवं यात्रा की रफ्तार बढ़ेगी।

एयरपोर्ट की संख्या 149 बढ़ी
देश में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी होकर 149 हो गई है। टियर टू और टियर थ्री शहरों में एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है। उड़ान योजना के जरिए। 517 नए रूट्स के जरिए 1.3 करोड़ यात्री इसमें शामिल हुए हैं। भारतीय विमान कंपनियों ने 1000 नए एयरक्राफ्ट्स का ऑर्डर किया है।

पीएम आवास योजना का खास जिक्र
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में पीएम आवास योजना का खास जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अगले 5 साल में 2 करोड़ नए घर भी बनेंगे।

अगले 5 साल जबरदस्त विकास वाले होंगे- निर्मला
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड के बाद न्यू वर्ल्ड ऑर्डर बना है। भारत ने जी-20 की अध्यक्षता काफी मुश्किल वक्त में संभाला था। दुनिया कम विकास दर, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दें से जूझ रही थी। जबकि भारत ने इन सबके बाद भी अपना रास्ता बनाने में सफल रहा। इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप इकनॉमिक कॉरिडोर एक बड़ी उपलब्धि है। ये कॉरिडोर कारोबार को बढ़ाने वाला है। सबका विश्वास के जरिए अगले 5 साल विकास की गंगा बढ़ाने वाला होगा।

Interim Budget 2024 LIVE

बजट की बड़ी बातें
स्किल इंडिया मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया। 3000 नए आईटीआई बनाए गए

हम सबका साथ, सबका विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा काम में सेक्युरलिज्म रखने पर जोर है। हमारा गरीब को एम्पॉवर्ड करने पर जोर है।

बीते सालों में सरकार 25 करोड़ लोगों की गरीबी दूर करने में कामयाब रही है। हमारी सरकार का उद्देश्य सामाजिक न्याय कायम करना है। सरकार सर्वांगीण और सर्वसमावेशी विकास के लिए काम कर रही है।

Interim Budget 2024 LIVE

पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ मूल्य के 43 करोड़ लोन मंजूर किए गए। महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए गए। 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता दी गई।

सरकार ने 20 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। गरीब कल्याण योजना में ₹ 34 लाख करोड़ खातों में भेजे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.