spot_img
Thursday, November 27, 2025

OSD Removed : बड़ा प्रशासनिक बदलाव…! मंत्री टंक राम वर्मा के निजी सहायक दुर्गेश कुमार वर्मा हटाए गए…आदेश जारी यहां देखें

रायपुर, 27 नवंबर। OSD Removed : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर टंक राम वर्मा के पर्सनल एस्टैब्लिशमेंट...

Latest Posts

Inter-State Connectivity : छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग का ब्रेकथ्रू पूरा…तीन राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को नई रफ़्तार

रायपुर, 27 नवम्बर। Inter-State Connectivity : छत्तीसगढ़ ने अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने राज्य की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग का सफल ब्रेकथ्रू कर लिया है। 2.79 किलोमीटर लंबी यह आधुनिक ट्विन-ट्यूब सुरंग रायपुर-विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे (NH-130CD) का अहम हिस्सा है और इसके पूरा होने से छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच इंटर-स्टेट कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

इस टनल के लेफ्ट हैंड साइड का ब्रेकथ्रू पहले ही 30 सितंबर 2025 को पूरा कर लिया गया था। आज हुए ब्रेकथ्रू के साथ सुरंग के दोनों हिस्सों का निर्माण निर्णायक चरण में पहुँच गया है। यह सुरंग नवीनतम तकनीक से तैयार की जा रही है, जो तेज़, सुरक्षित और निर्बाध यातायात सुनिश्चित करेगी।

रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर को मिलेगी रफ्तार

रायपुर से विशाखापट्टनम तक तैयार हो रहे 464 किलोमीटर लंबे सिक्स-लेन एक्सप्रेस-वे का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। यह एक्सप्रेस-वे रायपुर, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, कोरापुट और सब्बावरम जैसे मुख्य शहरों से गुजरते हुए सीधे विशाखापट्टनम पोर्ट से जोड़ेगा। इस परियोजना को भारतमाला कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है।

परियोजना से जुड़े प्रमुख लाभ

  • रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच यात्रा समय में बड़ी कमी
  • व्यापार, उद्योग और पर्यटन गतिविधियों को मजबूती
  • लॉजिस्टिक्स और परिवहन तंत्र में तेजी
  • छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच निर्बाध आर्थिक संपर्क

इस सुरंग के पूर्ण निर्माण के बाद यह परियोजना न केवल तीन राज्यों के बीच संपर्क का नया मार्ग खोलेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास और औद्योगिक गतिविधियों को भी नई दिशा प्रदान करेगी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.