AB News

Inspector sent to jail For Misbehaving : गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर आदिवासी महिला से बदसलूकी करने पर इंस्पेक्टर को 2 साल की जेल, 8 हजार जुर्माना

Inspector sent to jail For Misbehaving

रायपुर। देवेंद्र नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर लड़कियों और आदिवासी महिला से बदतमीजी करने वाले इंस्पेक्टर को दो साल की जेल और आठ हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। एट्रोसिटी कोर्ट के स्पेशल जज पंकज कुमार सिन्हा ने साल 2023 के मामले में इंस्पेक्टर को दोषी माना और इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौबे को जेल भेज दिया।

FIR के मुताबिक 24 मार्च 2023 को मौजूदा ट्रैफिक टीआई राकेश कुमार चौबे पर आरोप था कि उन्होंने शराब के नशे में धुत होकर देवेंद्र नगर सेक्टर-3 के एक गर्ल्स हॉस्टल में जबरन प्रवेश किया। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने वहां जाकर हॉस्टल संचालिका और लड़कियों के साथ छेड़छाड की थी।

फुटेज हुआ था वायरल
इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज में इंस्पेक्टर वॉर्डन के साथ जबरदस्ती करते और लड़कियों से बदसलूकी करते हुए देखे गए थे। इसका फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद दर्ज हुई शिकायत पर इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया।

जाति-जनजाति आयोग में भी शिकायत दी थी
उधर मामले के संज्ञान में आने के बाद तत्कालीन रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने इंस्पेक्टर राकेश चौबे को सस्पेंड कर दिया था। इसकी शिकायत रायपुर के IG के पास भी पहुंची थी। साथ ही पीड़ित महिला ने विशेष जाति-जनजाति आयोग में भी शिकायत दी थी।

Exit mobile version