Indore suicide : पारिवारिक विवाद और बेरोजगारी से घिरे इंदौर में दो आत्महत्या की वारदातें

Indore suicide : पारिवारिक विवाद और बेरोजगारी से घिरे इंदौर में दो आत्महत्या की वारदातें
Indore suicide : पारिवारिक विवाद और बेरोजगारी से घिरे इंदौर में दो आत्महत्या की वारदातें
इंदौर में दो लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: पारिवारिक विवाद और बेरोजगारी कारण

Indore suicide : इंदौर शहर में मंगलवार रात दो अलग-अलग जगहों पर दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना तुकोगंज इलाके की है, जहां एक पेंटर ने पारिवारिक विवाद के चलते खुदकुशी की। दूसरी घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां बेरोजगारी से तंग एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

तुकोगंज में पेंटर की आत्महत्या, पत्नी मायके चली गई और वापस नहीं आई

Indore suicide : तुकोगंज पुलिस के अनुसार, नरेश (40) पुत्र लालचंद शाक्यवार पेशे से पेंटर थे। करीब छह महीने पहले उनकी पत्नी मायके परदेशीपुरा चली गई और तब से वापस नहीं लौटी। इस कारण उनके बीच तनाव और पारिवारिक विवाद लगातार बढ़ता गया। मंगलवार रात नरेश ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी मां ने फंदे पर लटका हुआ देखा और तुरंत परिवार के लोगों व पड़ोसियों को सूचना दी। बाद में शव एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।

Indore suicide : पारिवारिक विवाद और बेरोजगारी से घिरे इंदौर में दो आत्महत्या की वारदातें
Indore suicide : पारिवारिक विवाद और बेरोजगारी से घिरे इंदौर में दो आत्महत्या की वारदातें

Indore suicide : पुलिस ने बताया कि नरेश की शादी को लगभग 12 साल हो चुके थे और उनका एक 10 साल का बेटा है, जो अपनी मां के साथ रहता है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि पारिवारिक विवाद ही नरेश की आत्महत्या का मुख्य कारण था। परिजनों के अनुसार, पत्नी के मायके जाने के बाद नरेश का मानसिक तनाव बढ़ गया था और वे अकेलेपन से जूझ रहे थे।

परदेशीपुरा में बेरोजगारी से तंग युवक ने की आत्महत्या
Indore suicide : पारिवारिक विवाद और बेरोजगारी से घिरे इंदौर में दो आत्महत्या की वारदातें
Indore suicide : पारिवारिक विवाद और बेरोजगारी से घिरे इंदौर में दो आत्महत्या की वारदातें

Indore suicide : दूसरी घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के फिरोज गांधी नगर की है, जहां साहिल (26) पुत्र शंकरलाल सोनी ने अपने घर के ऊपरी कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। साहिल की मां ने देर रात कमरे में जाकर उन्हें फंदे पर लटका पाया। साहिल के पिता का पहले ही निधन हो चुका था, और घर में उनकी मां व भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं।

Indore suicide : पुलिस ने बताया कि साहिल बेरोजगार था और लंबे समय से नौकरी न मिलने के कारण तनाव में था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में बेरोजगारी को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है। साहिल के मानसिक हालात पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थे, और आर्थिक तंगी ने उनकी स्थिति और खराब कर दी थी।

Indore suicide : पारिवारिक विवाद और बेरोजगारी से घिरे इंदौर में दो आत्महत्या की वारदातें
Indore suicide : पारिवारिक विवाद और बेरोजगारी से घिरे इंदौर में दो आत्महत्या की वारदातें
पुलिस जांच कर रही है मामले की गहराई से जांच

Indore suicide : दोनों घटनाओं ने शहर में मानसिक तनाव, पारिवारिक कलह और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को फिर से उजागर किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या कहीं आत्महत्या की वजह किसी अन्य गंभीर परिस्थिति से जुड़ी तो नहीं है।

more Breaking News क्राइम न्यूज