Indore Police Officer Daughter-in-law Hanging
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक पुलिस अधिकारी की बहु के आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया हैं। आत्महत्या का कारण अभी तक सामने नही आया हैं। पूरा मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का हैं।
बता दें कि, एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल की बहू श्रेया सिंह ने अपने मायके में फांसी लगाई हैं। पिछले महीने 12 जुलाई श्रेया सिंह और वरूण की शादी हुई थी ।
शादी के 42 दिनों बाद मायके में आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका श्रेया सिंह इंदौर के खजराना रोड की रहने वाली थी। वहीं एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल के बेटे वरूण के साथ श्रेया की शादी 1 महीनें पहले हुई थी। शादी के 42 बाद श्रेया ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 25 अगस्त रविवार की सुबह जब उसकी मां कमरे में पहुंची तो अपनी बेटी को फंदे पर झुलता हुआ देखा। जिसके बाद उसकी मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Indore Police Officer Daughter-in-law Hanging
श्रेया का मोबाइल जब्त
घटना की जानकारी मिलते ही एमआईजी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने श्रेया का मोबाइल जब्त कर लिया हैं, जिसकी जांच की जाएगी। साथ ही शव को पोस्टडमार्डम के लिए भेज दिया गया हैं। पुलिस का कहना है कि श्रेया की मां व परिजन अभी बयान देने के हालत में नही हैं। पूछताछ के बाद ही सुसाइड का पता चल पाएगा।