spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Indore Police Officer Daughter-in-law Hanging: एडिशनल एसपी की बहू ने 42 दिनों बाद किया सुसाइड: क्या मोबाइल से खुलेगा राज ?

Indore Police Officer Daughter-in-law Hanging

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक पुलिस अधिकारी की बहु के आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया हैं। आत्महत्या का कारण अभी तक सामने नही आया हैं। पूरा मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का हैं।

बता दें कि, एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल की बहू श्रेया सिंह ने अपने मायके में फांसी लगाई हैं। पिछले महीने 12 जुलाई श्रेया सिंह और वरूण की शादी हुई थी ।

शादी के 42 दिनों बाद मायके में आत्महत्या

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका श्रेया सिंह इंदौर के खजराना रोड की रहने वाली थी। वहीं एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल के बेटे वरूण के साथ श्रेया की शादी 1 महीनें पहले हुई थी। शादी के 42 बाद श्रेया ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 25 अगस्त रविवार की सुबह जब उसकी मां कमरे में पहुंची तो अपनी बेटी को फंदे पर झुलता हुआ देखा। जिसके बाद उसकी मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

RAIPUR NEWS : मरीज ने पांचवीं मंजिल से कूदकर दी अपनी जान, माइग्रेन की इलाज के लिए मेडिलाइफ अस्पताल में था भर्ती…..LIVE VIDEO

Indore Police Officer Daughter-in-law Hanging

श्रेया का मोबाइल जब्त

घटना की जानकारी मिलते ही एमआईजी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने श्रेया का मोबाइल जब्त कर लिया हैं, जिसकी जांच की जाएगी। साथ ही शव को पोस्टडमार्डम के लिए भेज दिया गया हैं। पुलिस का कहना है कि श्रेया की मां व परिजन अभी बयान देने के हालत में नही हैं। पूछताछ के बाद ही सुसाइड का पता चल पाएगा।

 

 

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.