spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Indore Bombay Hospital : इंदौर में फिर बम की धमकी से दहशत, बॉम्बे अस्पताल को उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट पर

Indore Bombay Hospital

इंदौर में एक बार फिर बम धमकी से हड़कंप मच गया है। होलकर स्टेडियम के बाद अब शहर के नामचीन बॉम्बे अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल अस्पताल की ऑफिशियल मेल आईडी पर आया, जिससे प्रशासन और पुलिस दोनों अलर्ट पर हैं।

धमकी का ईमेल और अफरा-तफरी

बॉम्बे अस्पताल को divijprabhakaralakshmi@gmail.com नामक मेल आईडी से धमकी भरा मेल मिला। मेल में स्पष्ट तौर पर अस्पताल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। मेल मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत लसूड़िया थाना पुलिस को सूचना दी, जहां अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की जांच जारी है और साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है।

Indore Bombay Hospital

होलकर स्टेडियम को भी मिली थी धमकी

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इंदौर के होलकर स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव को मिले ईमेल में पाकिस्तान का जिक्र करते हुए लिखा गया था कि:

“आपके स्टेडियम में धमाका होगा। पाकिस्तान से पंगा मत लो। अपनी सरकार को समझाओ। पाकिस्तान के विश्वसनीय स्लीपर सेल देशभर में हैं। ऑपरेशन सिंदूर के कारण आपके स्टेडियम और अस्पताल में ब्लास्ट हो सकता है।”

इस मेल के बाद तुकोगंज थाना पुलिस और बम स्क्वाड मौके पर पहुंचे थे, लेकिन तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

Indore Bombay Hospital

जांच में जुटी पुलिस

अब पुलिस बॉम्बे अस्पताल को भेजे गए मेल को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। प्राथमिक तौर पर ये आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है दोनों धमकियों का स्रोत एक ही हो। साइबर क्राइम ब्रांच को मेल ट्रेस करने का काम सौंपा गया है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

धमकी को ध्यान में रखते हुए बॉम्बे अस्पताल और होलकर स्टेडियम दोनों ही जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने अस्पताल परिसर की तलाशी ली, फिलहाल कोई विस्फोटक नहीं मिला है।

read more – Janjgir District Hospital : जिला अस्पताल के रिकॉर्ड रूम में संदिग्ध आग, दस्तावेज खाक, लापरवाही या साजिश?

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.