Indira Gandhi Birth Anniversary
नई दिल्ली। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर पीएम मोदी और कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम दिग्गजों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। तो वहीं सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेता-कार्यकर्ता ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर इंदिरा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, “भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।”
तो वहीं पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व और योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपनी दक्षता, दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व, अद्वितीय कार्यशैली एवं दूरदर्शिता से भारत निर्माण में अग्रणी योगदान देने वाली भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि।”
कौन थी इंदिरा गांधी ?
इंदिरा गांधी भारत की राजनीति में एक ऐसा नाम है, जिनका व्यक्तित्व और कृतित्व सदा चर्चा में रहा। देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने ऐसे कई फैसले लिए, जिनकी वजह से मोरारजी देसाई द्वारा ‘‘गूंगी गुड़िया’’ कही गई इंदिरा ‘आयरन लेडी’ के तौर पर उभरीं।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर इलाहाबाद (वर्तमान प्रयागराज) में 19 नवंबर 1917 को जन्मी इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक (हत्या होने तक) देश की प्रथम और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।
जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी भारत की दूसरी सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली प्रधानमंत्री थीं। और बैंकों के राष्ट्रीयकरण सहित कई महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक सुधारों के लिए जानी जाती हैं। इंदिरा गांधी को विश्व की सबसे बड़ी नेताओं में से एक माना जाता था। 31 अक्टूबर 1984 को अकबर रोड स्थित उनके आवास पर उनके ही सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी।