spot_img
Monday, October 13, 2025

Collector-SP Conference : ब्रेकिंग…! कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन…CM कर रहे कानून-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा

रायपुर, 13 अक्टूबर। Collector-SP Conference : प्रदेश की राजधानी में चल रही कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है, जहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में...

Latest Posts

IndiGo flight : श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E2142 हवा में हिचकोली, ओलावृष्टि और टर्ब्युलेंस से नोज कोन डैमेज, यात्री सहमे

IndiGo flight

श्रीनगर। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 उस समय खौफनाक अनुभव का शिकार हो गई, जब विमान 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते वक्त तेज ओलावृष्टि और भारी टर्ब्युलेंस में फंस गया। मौसम के अचानक खराब हो जाने से विमान का आगे का हिस्सा (नोज कोन) बुरी तरह से डैमेज हो गया। इसके बाद विमान तेजी से हिलने लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी और डर का माहौल बन गया।

READ MORE – UP NEWS : ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी से लगी भीषण आग, 200 घर जलकर राख, एक व्यक्ति झुलसा

इस खौफनाक मंजर का वीडियो एक यात्री ने रिकॉर्ड किया, जिसमें ओले विमान से टकराते और यात्रियों की चीखें साफ सुनी जा सकती हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

IndiGo flight

फ्लाइट में कुल 227 लोग सवार थे। जब स्थिति बिगड़ी, तो पायलट ने तुरंत श्रीनगर ATC को आपात स्थिति की सूचना दी और विमान को सुरक्षित लैंडिंग के लिए निर्देशित किया गया। लैंडिंग के बाद सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित बाहर निकाले गए।

इंडिगो ने घटना को लेकर प्रेस बयान जारी कर कहा, “फ्लाइट क्रू ने तय प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षित श्रीनगर उतारा गया। सभी यात्रियों की देखभाल की गई।” कंपनी ने डैमेज को देखते हुए विमान को ‘Aircraft on Ground’ (AOG) घोषित कर दिया है, यानी जब तक मरम्मत नहीं होती, विमान उड़ान नहीं भरेगा।

IndiGo flight

इस बीच, दिल्ली-NCR में भी खराब मौसम के चलते कई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर असर पड़ा। तेज़ बारिश और ओलावृष्टि के चलते कुछ उड़ानों को या तो रद्द करना पड़ा या डायवर्ट करना पड़ा। मौसम विभाग ने इसकी वजह हरियाणा और आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण और पंजाब से बांग्लादेश तक सक्रिय ईस्ट-वेस्ट ट्रफ को बताया है।

इस घटना ने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि खराब मौसम में उड़ान भरना कितना जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन पायलट और क्रू की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई।

READ MORE – Jammu-Kashmir Encounter : किश्तवाड़ के सिंगपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 3-4 आतंकियों को घेरा, भारी फायरिंग जारी

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.