IndiGo Anniversary Day Sale
इंडिगो एयरलाइन अपनी 18वीं एनिवर्सरी पर यात्रियों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। इस घरेलू एयरलाइन ने अपनी फ्लाइट की टिकट पर 18 फीसदी तक की छूट का एलान किया है। लेकिन यह ऑफर अगले चार दिन तक वैलिड रहने वाला है।
वही इसके साथ इंडिगो नवंबर के मध्य में चुनिंदा उड़ानों में ‘बिजनेस क्लास’ सीट की सुविधा देने वाली है। इंडिगो एयरलाइन चलाने वाली इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने इस ऑफर का ऐलान तब किया है, जब जून की तिमाही में कंपनी के नतीजे कुछ खास नहीं रहे हैं। कंपनी के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी की की गिरावट आई है और यह 2,729 करोड़ रुपये हो गया है।
ऑफर को लेकर एयरलाइन ने अपने ग्राहकों से कहा “हैप्पी इंडिगो डे सेल के साथ फ्लाइट पर 18 फीसदी तक की छूट पाएं। यह ऑफर 8 अगस्त, 2024 तक वैध है। छूट का लाभ लेने के लिए ‘HAPPY18’ कोड का उपयोग करें।”
IndiGo Anniversary Day Sale
नियम और शर्तें
- यह ऑफर 31 मार्च 2025 तक की यात्रा के लिए वैध है।
- यह ऑफर प्रस्थान से कम से कम तीन दिन पहले की उड़ानों और ऐड-ऑन बुकिंग के लिए वैध है।
- यह ऑफर सभी इंडिगो डायरेक्ट फ्लाइट, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय के लिए वैध है और इसमें कोडशेयर उड़ानें शामिल नहीं हैं।
- यह छूट केवल बेस किराए पर लागू होती है, जिसमें एयरपोर्ट शुल्क, सरकारी टैक्स और शुल्क शामिल नहीं हैं।
वही इंडिगो ने पहली बार बिजनेस क्लास की घोषणा की है। जिसमे बिजनेस क्लास टिकट की शुरुआती कीमत 18,018 रुपये है। जिसका पहला रूट दिल्ली-मुंबई होगा। इस साल नवंबर से इसका ऑपरेशन एयरलाइन शुरू कर देगी। इंडिगो देश के सबसे व्यस्ततम बिजनेस रूट पर इंडिगो स्ट्रेच नाम से एक खास बिजनेस प्रॉडक्ट भी लॉन्च कर रही है। इंडिगो के 12 मार्ग पर उड़ानों में ‘बिजनेस क्लास’ सीट होंगी।
READ MORE – BILASPUR CRIME : त्योहार के दिन घर में पसरा मातम, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरी घटना