AB News

India’s First Underwater Metro : पीएम मोदी ने कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो का किया उद्घाटन, 520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में होगी पूरी

India’s First Underwater Metro

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल का उद्घाटन किया। यह अंडरवॉटर मेट्रो रेल जमीन से 33 मीटर नीचे और हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे बनी ट्रैक पड़ दौड़ेगी।1984 में देश की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में चली थी।

40 साल बाद एक बार फिर कोलकाता से देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ वार्तालाप किये। पानी के अंदर बनी मेट्रो सुरंग इंजीनियरिंग की एक शानदार उपलब्धि है, जो हुगली नदी के नीचे 16.6 किलोमीटर लंबी है।

अंडरवाटर मेट्रो हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ेगी। इसमें 6 स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें से तीन अंडरग्राउंड रहेंगे। पीएम मोदी के उद्घाटन किए जाने के बाद आम जनता इस अंडरवाटर मेट्रो का आनंद ले सकेगी।

Exit mobile version