Indian Returns From Iran
ईरान-इजरायल युद्ध के बीच भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत शुक्रवार देर रात एक बड़ी राहत सामने आई। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ईरान से 290 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान सुरक्षित पहुंचा। जैसे ही यात्री विमान से उतरे, वहां ‘भारत माता की जय’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे गूंज उठे। दृश्य इतना भावुक था कि कई लोग रो पड़े और एक-दूसरे को गले लगाकर खुशी जाहिर की।
वापसी करने वालों में सबसे बड़ी संख्या जम्मू-कश्मीर के छात्रों की है—करीब 190 छात्र वहीं से हैं। इनके अलावा दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के भी छात्र शामिल हैं। कुछ छात्र तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में पढ़ाई कर रहे थे, तो कई तीर्थयात्रा पर ईरान गए हुए थे।
Indian Returns From Iran
एक छात्र ने बताया, “यह सफर संघर्षों से भरा रहा, लेकिन भारतीय दूतावास और सरकार की मदद से हम सुरक्षित घर लौट पाए। हमारे माता-पिता लगातार चिंतित थे।”
इससे पहले गुरुवार को भी 110 भारतीय छात्रों को आर्मेनिया और दोहा के रास्ते भारत लाया गया था। विदेश मंत्रालय में पासपोर्ट, वीजा और कांसुलर मामलों के सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने जानकारी दी कि शुक्रवार को पहुंचे 290 यात्रियों में 190 जम्मू-कश्मीर से हैं और ईरान ने अपने एयरस्पेस का उपयोग करने की अनुमति देकर इस मिशन को संभव बनाया।
जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों का आभार जताया। एसोसिएशन ने कहा कि यह उन परिवारों के लिए बड़ी राहत है जो अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी को लेकर चिंतित थे।
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत आज दो और फ्लाइट्स भी भारत लौटेंगी, जिनमें एक तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात से होगी। पूरे अभियान के तहत करीब 1,000 भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है।